बिहार के लिए 23 अप्रैल का दिन कई मायनों में खास है। भोजपुर के जगदीशपुर में भव्य समारोह में शिरकत करने देश के गृह मंत्री अमित शाह आ रहे हैं। अंग्रेजों पर जीत का परचम लगाने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती इस आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित है। जगदीशपुर के ऐतिहासिक वीर कुंवर सिंह किला में कार्यक्रम होना था, लेकिन जगह की कमी और लोगों की संख्या को देखते हुए इसे आरा-मोहनियां मार्ग के किनारे दुलौर गांव में आयोजित करने का प्लान किया गया।
बिहार बनायेगा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
इस आयोजन की विशेष बात यह है कि देश के गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में एक साथ 75000 राष्ट्रीय ध्वज लहरा कर विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा। बता दें कि यह वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम दर्ज है, इसने 57500 राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। मिली जानकारी के मुताबिक, समारोह में लगभग दो घंटे तक गृह मंत्री अमित शाह रहने के बाद सासाराम की ओर प्रस्थान करेंगे।
बता दें कि साल 1857 की क्रांति के समय बिहार के तत्कालीन जमींदार बाबू वीर कुंवर सिंह ने अंग्रेजों को चारों खाने चित कर दिए थे। बाबू वीर कुंवर सिंह ने अपनी रियासत को कुछ दिनों तक का अंग्रेजों से आजाद कराने में भी कामयाबी पाई थी। अंग्रेजों से लोहा लेते हुए घायल हो जाने के वजह से कुछ समय बाद दुनिया में नहीं रहे। हर साल बाबू वीर कुंवर सिंह की याद में जगदीशपुर के ऐतिहासिक किले पर विजयोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस साल का कार्यक्रम में वृहद पर होगा जिसमें गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी होगी।
भव्य कार्यक्रम के मद्देनजर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है। आम लोगों को धूप से बचाव हेतु पंडाल भी बनाया जा रहा है। उम्मीद है कि बड़ी तादाद में कार्यक्रम में आम और खास लोग आएंगे। इसको देखकर वहां तकरीबन 10000 गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर बिहार भाजपा के बड़े नेता भी उत्साहित हैं। बीते दिन गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद समेत कई नेताओं ने जाकर स्थलीय निरीक्षण किया।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024