Bihar Weather Update: इन 10 जिलों में भारी के चलते अलर्ट जारी, जाने पटना-भागलपुर सहित अपने जिले का मौसम

Today Weather Report: बिहार के ज्यादातर हिस्सों में मानसून की दस्तक के साथ लगातार झमाझम बारिश हो रही है। इस दौरान राजधानी पटना समेत प्रदेश के लगभग 10 से ज्यादा जिलों में 3 दिनों से मानसून इस कदर मेहरबान है कि बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही। वहीं कुछ जगहों पर मेघ गर्जन, बिजली चमकने और वज्रपात की चेतावनी पहले ही मौसम विभाग की ओर से जारी कर दी गई है और लोगों से मौसम को ध्यान में रखते हुए घर से बाहर निकलने की अपील की गई है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक एक चक्रवती परिसंचरण का क्षेत्र मध्य उत्तर प्रदेश के आसपास बना हुआ है। ऐसे में एक तरफ उप-हिमालय और सिक्किम के आसपास के हिस्सों में भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी है वहीं इसका प्रभाव आने वाले 24 घंटों के दौरान बिहार के कुछ जिलों में दिखाई देगा। इन जिलों की लिस्ट में पूर्वी चंपारण, अररिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा और किशनगंज का नाम शामिल है। ऐसे में जहां भारी बारिश से लोगों को परेशानी भी हो सकती है। वही मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

कैसा है राजधानी पटना का मौसम

बात राजधानी पटना की करे तो बता दें कि यहां पर मेघ गर्जन के साथ लगातार बारिश हो रही है। बीते 24 घंटे से बारिश के चलते कई जगहों पर पानी भी जमा हो गया है। तो वही वहीं रविवार को पटना समेत 21 शहरों में अधिकतम तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान पटना का मौसम 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं नालंदा रविवार को सबसे ज्यादा तापमान 37.3 डिग्री सेल्सियस रहा। ऐसे में रविवार के दिन नालंदा बिहार का सबसे गर्म जिला रहा।

राजधानी के अलावा बात अन्य जिलों की करें तो बता दें कि बीते 24 घंटे में मधेपुरा के झंझारपुर में सर्वाधिक वर्षा दर्ज किया गया। इस दौरान जिले में 183.0 मिमी बारिश हुई। वहीं पटना में 57.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। रविवार को पटना सहित आसपास के इलाकों में आंशिक बादल छाए रहे, जिसके चलते रविवार को मौसम सुहाना रहा तो वही आज सोमवार को भी मौसम में ठंडक है।

Kavita Tiwari