Cold Wave in Bihar: बिहार में अचानक क्यों चलने लगी शीत लहर ? मौसम विभाग ने बताई वजह

देशभर के सभी हिस्सों में ठंड (Cold Wave In India) का तापमान तेजी से ऊपर जा रहा है। बिहार भी इससे अछूता नहीं है। राज्य के 20 जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे चला गया है। साथ ही उत्तर भारत में अब शीतलहर का कहर(Cold Wave in Bihar) भी शुरू हो गया है। ठंड के बढ़ते स्तर को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग (Meteorological Department) का कहना है कि राज्य में बढ़ती ठंड का कारण पहाड़ी क्षेत्र से आ रही हवाएं हैं। मौसम विभाग ने ठंड बढ़ने को लेकर चेतावनी (Weather Forecast) जारी करते हुए कहा कि- हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड से अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम ठंड और हवाएं जारी रहेगी।

क्या कहते है मौसम विभाग के आंकड़ें

कई राज्यों में बर्फीली हवाओं (Cold Wave In Bihar) के कारण शरद पछुआ हवा ने पूरे बिहार में ठंड का कहर बरपा दिया है। 24 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है। साथ ही 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही पछुआ हवाओं के चलते ठंड का कहर लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी दो-तीन दिनों में रात का तापमान और भी नीचे गिर सकता है।

कोहरे के साथ बहेंगी पछुआ हवा

मौसम विभाग (Bihar Weather Update) द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक अगले 3 दिनों तक पछुआ हवा (Cold Wave In Bihar) चलती रहेगी और राज्य के कई इलाकों में कोहरा एवं धुंध का प्रभाव भी देखने को मिलेगा। इस दौरान मौसम विभाग ने उत्तरी बिहार को लेकर खास तौर पर जानकारी साझा की। बकौल मौसम विभाग उत्तरी बिहार के कई जिलों में धुंध का प्रभाव बड़े स्तर पर रहेगा, जो बिहारवासियों के लिए बड़ी परेशानी बन सकता है।

पटना मौसम विभाग केंद्र ने दी सलाह

पटना मौसम विभाग केंद्र (Patna Meteorological Department) के अनुसार वर्तमान में पछुआ की गति लगातार बढ़ रही है। दरअसल पछुआ के साथ मौसम में नमी आ जाती है, जिससे ठंड का कहर और भी ज्यादा बढ़ जाता है। इस मामले पर मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिम से आने वाली हवा जब देश के पर्वतीय इलाकों से होकर गुजरती है, तो ठंड और भी ज्यादा बढ़ जाती है। हवा जब आगे बढ़ कर देश के मैदानी भागों में पहुंचती है, तो ठंड का एहसास शरीर में कनकनी पैदा कर देता है।

बिहार में इन दिनों धूप तो निकल रही है, लेकिन जैसे ही शाम होती है। सूर्यास्त के बाद तापमान बड़ी तेजी से गिरने लगता है, जिसके चलते ठंड का कहर देर रात और भी ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को अपना ध्यान रखने की सलाह दी है। साथ ही सूर्योदय के बाद घर से बाहर निकलने से परहेज रखने को भी कहा है।