बिहार: मौसम से अभी नहीं मिलेगी राहत, आज भी इन 12 जिलों मे बारिश के आसार; जाने कब सही होगा मौसम

Bihar Weather today: बिहार के लोगों को विशेष रूप से किसानों को अभी भी मौसम की मार से राहत मिलने नहीं जा रही हैं। आज भी बिहार के 12 जिले में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं , वहीं 26 जिलों में बादल छाए रहेंगे। राजधानी पटना की बात करें तो है यहां सुबह से ही बादल छाए हुए हैं, वहीं रोहतास के कई इलाकों में तेज बारिश भी हुई है। मुजफ्फरपुर जिले में पिछले 2 दिनों से बारिश हो रही है जिसमें से तकरीबन 140 करोड की फसल की बर्बादी का अनुमान जताया जा रहा है।  रविवार शाम की बात करें तो मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, सीतामढ़ी, शिवहर में आंधी बारिश और ओले गिरे। इससे 50000 हेक्टेयर से अधिक में लगी गेहूं,मक्के के साथ-साथ आम, लीची की फसल बर्बाद हुए हैं।

इस वजह से हो रही बारिश

मौसम विभाग केंद्र के अनुसार बिहार के सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, भागलपुर तथा जमुई सहित 12 जिलों में आज यानी कि सोमवार को भारी बारिश होने के आसार हैं। वही 26 जिलों में बादल छाए रहेंगे और कुछ जिलों में हल्की हल्की बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के द्वारा बताया गया कि बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश के ऊपरी हिस्से से आज तीसरे दिन भी ट्रम्प लाइन गुजर रही है, जिसके प्रभाव से बिहार में बारिश हो रही है और पिछले दिन है आंधी और बारिश भी हुई है।

इस मौसम के बदलाव के कारण 21 मार्च तक दिन का तापमान 18 से 30 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान जताया गया है।  मौसम विभाग के अनुसार 22 मार्च के बाद मौसम सामान्य होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि शनिवार की रात से ही बारिश और बादल छाए हुए हैं। बिहार के लगभग जिलों में ऐसा देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से सामान तापमान 6 डिग्री नीचे आ गया है।

जाने कब सही होगा मौसम

रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 27. 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री रहा। गया का अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, वहीं भागलपुर का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा मौसम विभाग ने कहा कि बारिश तेज हवा और बादल छाने की वजह से तापमान सामान्य से नीचे चला गया है लेकिन 22 मार्च से दिन और रात के तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी

whatsapp channel

google news

 
Share on