बिहार के कई जिलों में होगी आफत की बरसात, पटना सहित इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, देखें

Bihar Weather Today: भारत में मानसून ने दस्तक दे दिया है और मॉनसून ने इस साल दस्तक देते ही बहुत कम समय में पूरे भारत को कवर कर लिया है. भारी बारिश होने से पूरे देश में तबाही मची हुई है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारी बारिश का कोहराम देखने को मिल रहा है. आज बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, किशनगंज, अररिया, सुपौल, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा और पूर्णिया जिले में भारी बारिश होने वाली है. वहीं दक्षिण बिहार में मानसून आज कमजोर दिखेगा.

बिहार के टोटल 24 जिलों में सोमवार को भारी बारिश हुई है वहीं 3 जिलों में आज भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. अररिया में 82.5 मिलीमीटर पश्चिमी चंपारण में 23.2 मिलीमीटर औरंगाबाद में 22 मिलीमीटर सुपौल में 80 मिलीमीटर किशनगंज में 68 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है. वहीं दूसरी तरफ बक्सर में 45 मिलीमीटर पूर्णिया में 24.2 मिलीमीटर कटिहार में 15 मिलीमीटर हल्की बरसात दर्ज की गई है.

इन जिलों में आज होगी भारी बारिश

आज पटना सहित बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आज 11 जुलाई को उत्तर बिहार के 9 जिलों में भारी बारिश होने वाली है. वहीं पूर्वी जिले में चंपारण पश्चिमी चंपारण किशनगंज अररिया और सुपौल में भारी बारिश होने की संभावना है इसके अलावा सीतामढ़ी दरभंगा पूर्णिया और मधुबनी में भारी बारिश होने का संकेत मिल रहा है. वहीं बिहार के अधिकांश जिलों में आज बारिश और ब्रजपात की चेतावनी जारी की गई है.

 इन जिलों में होगी हल्की बारिश

मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के कुल जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. बात अगर दक्षिणी बिहार की करें तो आज दक्षिणी बिहार में उमस गर्मी देखने को मिल सकती है वहीं दक्षिणी बिहार में हल्की बूंदाबांदी कुछ जिलों में हो सकती है. उत्तर बिहार के तापमान में आज गिरावट देखने को मिलेगी जबकि दक्षिण बिहार के ज्यादातर जिलों में उमस भरी गर्मी आपको परेशान करने वाली है.