Bihar Weather: बिहार में मौसम की बेरुखी परेशानी की वजह बन गई है। कहीं मानसून कमजोर पड़ रहा है, तो कहीं झमाझम बारिश हो रही है। ऐसे में जहां कुछ लोगों को भारी बारिश के साथ गर्मी से राहत मिल रही है, तो वही कई जिलों में तापमान मानसून के कमजोर पड़ने के कारण लगातार बढ़ता जा रहा है। वही मौसम विभाग ने 26 जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट भी जारी किया है।
मौसम विभाग ने 26 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट()
लगातार बिगड़ते मौसम के हालातो को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र पटना में शनिवार को 26 जिलों में बारिश और मेघ गर्जन का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान मे जताया है कि पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, गोपालगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीवान, सारण, समस्तीपुर, शेखपुरा, लखीसराय, पटना, नालंदा, भोजपुरी, रोहतास, कैमूर, बक्सर, अरवल, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, और नवादा में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है तो वही इन जिलों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश के पूर्वानुमान भी जताए गए हैं।
मौसम विभाग ने की लोगों से सतर्क रहने की अपील
बात पीते 24 घंटे के मौसम की करें तो बता दे कि शुक्रवार को राजधानी पटना, डेहरी, गया, औरंगाबाद, बांका सहित दो अन्य जिलों में आशिक बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के 23 जिलों में बीते 24 घंटे के अंदर तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
ये भी पढ़ें- कहाँ तक पहुंचा Patna Metro का काम? गांधी मैदान से पटना जंक्शन तक बन रहा अंडरग्रांड टनल, देखें पूरा रुट
इसके साथ ही विभाग ने शनिवार को राज्य के अन्य जिलों में भी तापमान में एक से ढाई डिग्री की गिरावट की संभावना जताई है और साथ ही ठनका व मेघ गर्जन के चलते लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की है। इसके अलावा मौसम विभाग ने तेज हवाओं के कारण नदी में नविको से सावधान रहने को कहा है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024