जाने, बिहार में कब तक रहेगा कड़ाके की ठण्ड का असर, कल से बारिश के आसार

बिहार में एक बार फिर से मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में गुरुवार तक कड़ाके की ठण्ड पड़ने की सम्भावना है। आज भी प्रदेश भर में घने कोहरे का अनुमान जताया गया है। मौसम विज्ञानियों ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश के कई हिस्‍सों में बादल छाए रहेंगे, इसके साथ ही हल्‍की बारिश होने का भी पूर्वानुमान है। अतः प्रदेश के मौसम में फिर से बदलाव होने की सम्भावना है। राजधानी पटना समेत अन्य कई जिलों में न्‍यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री से कम हो चुका है। अतः इन जिलों में लोगों को शीतलहर का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हिमालयी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण ठण्ड बढ़ी है, जिसका असर 5 जनवरी तक था, और दूसरे का असर 6 जनवरी से 9 जनवरी तक रहने का अनुमान जताया गया है। पश्चिमी विक्षोभ के असर के रूप में 7 जनवरी से राज्य के कुछ हिस्सों में आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। जबकि कुछ हिस्सों में हल्‍की बारिश होने की भी सम्भावना है।

Bihar weather

राजधानी पटना समेत कई हिस्‍सों में कड़ाके की ठंड

बिहार की राजधानी पटना तथा प्रदेश के कई जिलों के लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में पारा गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे तक चला गया। भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सुपौल, मोतिहारी जिलों में इन दिनों भीषण ठंड पड़ रही हैं और इसके साथ ही घने कोहरे से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कोहरे का असर सड़क, हवाई और रेल परिचालन पर पड़ा है।

whatsapp channel

google news

 

Bihar weather

ठंडी हवाओं का असर

घने कोहरे और ठंडी पछुआ पवन से ठंड का असर और गहरा हो गया है। प्रदेश के न्‍यूनतम तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, सुबह के समय प्रदेश के विभिन्न इलाकों में घना से मध्यम कोहरा छाए रहने की सम्भावना जताई गई है। बारिश के बाद ही घने कोहरे का असर कम होगा। उल्लेखनीय है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे होने या अधिकतम तापमान दो दिनों तक 4.5 से 6.4 डिग्री सेल्सियस नीचे बने रहने पर उसे कोल्ड डे घोषित करती है।

Share on