बिहार में मौसम खराब, बारिश के साथ आंधी-तूफान को लेकर अलर्ट जारी; जाने अपने शहर का हाल

Bihar Weather : बिहार में मौसम का मिजाज बिगड़ता जा रहा है। ऐसे में बिहार वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग की ओर से राज्य के तमाम हिस्से में रविवार और सोमवार को झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने तेज आंधी और तूफान को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। पटना मौसम विज्ञान द्वारा साझा इस जानकारी में 3 मई तक जहां मौसम सुहाना बना रहेगा, तो वही आंधी तूफान को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Bihar Weather Report

बिहार में मौसम का येलो अलर्ट जारी

मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए पटना मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों में 2 दिन के लिए आंधी तूफान को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। बतादे इन जिलों में भारी बारिश और व्रजपात की संभावना जताई जा रही है। इस लिस्ट में पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, भोजपुर, सीवान, बक्सर, सारण का नाम शामिल है। मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में रविवार से सोमवार तक बारिश के साथ ओले भी गिरने की संभावना है।

मौसम विभाग ने की लोगों से अपील

पटना मौसम विभाग द्वारा साझा जानकारी में जहां एक ओर येलो अलर्ट जारी किया गया है, तो वही लोगों से सतर्क रहने की अपील भी की गई है। विभाग का कहना है कि इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। ऐसे में वैज्ञानिकों ने व्रजपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। साथ ही लोगों से पेड़ के नीचे या बिजली के खंभों से दूर रहने की अपील की है और किसानों से कहा गया है कि जब तक मौसम सामान्य नहीं हो जाता, तब तक वह खेत में ना जाए।

whatsapp channel

google news

 

Bihar Weather Report

क्या है आपके शहर का हाल?

बात आपके शहर के मौसम की करें तो बता दें कि राज्य में अधिकतम तापमान शुक्रवार को दर्ज किया गया था। इस दौरान 41 डिग्री सेल्सियस तापमान था। वहीं शनिवार को मौसम के बदले मिजाज के साथ मौसम सुहावना हो गया और फिलहाल पारा 30 से 35 के बीच दर्ज किया जा रहा है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले हफ्ते में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे ही रहेगा।

बता दे आज सबसे अधिक तापमान राजधानी पटना में दर्ज किया गया है। यहां पारा 35.5 डिग्री सेल्सियस है। वहीं गया में 34.6 डिग्री, नवादा में 34.7 डिग्री, औरंगाबाद में 34.7 डिग्री, बांका में 36.7 डिग्री, अररिया में 32.6, कटिहार में 33.7, मोतिहारी में 36, पूर्णिया में 34 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं मौसम के बदलते मिजाज के साथ इस हफ्ते में पारा लगातार ऊपर-नीचे जा सकता है।

Share on