बिहार (Bihar) में प्रचंड गर्मी का कहर (Weather Update) जारी है। ऐसे में दक्षिण बिहार में बुधवार को लू चलने की आशंका भी जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के 9 जिले लू की चपेट में है। इसके साथ ही मौसम विभाग (Weather Forecast Today) ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील (Bihar Weather Alert) भी की है। बता दें जिन जिलों में लू की आशंका जताई गई है, उनमें राजधानी पटना सहित कैमूर, रोहतास, जमुई, बक्सर, औरंगाबाद, गया और नवादा का नाम शामिल है।
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
जारी की गई मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 7 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दक्षिण बिहार और मध्य बिहार में पश्चिम और दक्षिण पश्चिम हवा चलने के अनुमान (Bihar Weather Forecast Today) जताया गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान और मध्य प्रदेश की ओर से आ रही है तेज लू जैसी हवाएं गर्मी के तापमान को और ज्यादा बढ़ा रही है। इस कड़ी में अगले 48 घंटों तक कमोबेश ऐसा ही मौसम बनने के आसार दिख रहे हैं।
बता दे मंगलवार को भी राजधानी पटना सहित नवादा, बांका, जमुई और गया में लू जैसे हालात बने रहे। बढ़ते तापमान और चलती तेज लू हवाओं को लेकर पहले से ही मौसम विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
20 जिलों में पारा 40 के पार
बात आंकड़ों के आधार पर करे तो बता दे 20 जिलों में पारा 40 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया। साथ ही राज्य में सर्वाधिक तापमान बक्सर में 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक बताया जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में किसी तरह की हलचल नहीं है, यही वजह है कि मार्च में सर्वाधिक गर्मी पड़ रही है।