बिहार (Bihar) में मौसम एक बार फिर से करवट लेने जा रहा है। कई स्थानों में पछुआ हवा (Westerly Air In Bihar) के तेजी से चलने के चलते आने वाले 24 घंटे में राज्य के रोहतास, कैमूर, गया, बक्सर, औरंगाबाद और नवादा में लू की हालात (Heatwave Alert In Bihar) होने जा रही है। इसको लेकर मौसम विज्ञान विभाग ने चेतावनी (Patna Weather Forecast Alert) जारी की है।
चरम पर है गर्मी का कहर
बिहार में इन दिनों मौसम की आंख मिचौली से पारा ऊपर नीचे हो रहा है। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में राज्य वासियों की मुश्किलें बढ़ा दी है। मार्च महीने में ही गर्मी ने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। राजधानी पटना में मंगलवार को सुबह के 9:00 बजे तक हवा के ठंडे चुके और बादल से मौसम खुशनुमा रहा, लेकिन दोपहर में चिलचिलाती धूप ने उमस बढ़ा दी। गुरुवार से राजधानी पटना समेत 11 जिलों में लू को लेकर मौसम विज्ञान ने एडवाइजरी जारी किया है।
बिहार के 11 जिलों में लू का अलर्ट
जिन जिलों में बुधवार को हीट बेव के हालात रहेंगे उनमें गया, भोजपुर , कैमूर, औरंगाबाद, रोहतास और बक्सर शामिल है। प्रदेश के दूसरे जिलों में भी गुरुवार से पारा ऊपर की ओर बढ़ेगा। सूबे के 11 जिलों में गुरुवार को भोजपुर, बक्सर, रोहतास, कैमूर,पटना, नालंदा, गया, शेखपुरा, औरंगाबाद, अरवल और नवादा जिले में लू की स्थिति बनी रहने की उम्मीद है।
पारा के उतार-चढ़ाव को मौसम विभाग के एक्सपर्ट जलवायु परिवर्तन से भी जोड़कर देख रहे हैं। इस साल गर्मी में सबसे ज्यादा गर्मी का रिकॉर्ड टूटने की उम्मीद जताई जा रही है। राजधानी पटना का पारा मंगलवार को सोमवार के मुकाबले 1.6 डिग्री ऊपर दर्ज किया गया। यहां का पारा 36.2 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश का सबसे ज्यादा गर्म जगह औरंगाबाद रहा, इस दौरान यहां का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024