बिहार में दो दिनों तक मौसम कर्फ्यू, दोपहर में घर से बाहर निकलना जानलेवा, पारा 40 के पार

बिहार (Bihar) में भीषण गर्मी की मार जारी है। आने वाले 48 घंटे तक और भी गर्मी (Heat Weather In Bihar) बढ़ने वाली है। बिहार के ज्यादातर जिलों में गर्मी से बचाव को लेकर मौसम विभाग (Weather Department) ने चेतावनी जारी (Weather Alert In Bihar) की है। जिन 9 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, उनमें अरवल, बक्सर, औरंगाबाद, भोजपुर, नवादा, कैमूर, बांका, रोहतास और जमुई के लिए दोपहर के समय घर से बाहर निकलने को लेकर मना किया गया है। लोगों को घर में ही रह कर पेय पदार्थों का सेवन कर सावधान रहने को मौसम विभाग (Weather Department Alert In Bihar) ने कहा है।

Bihar Weather Forecast Today

बिहार में प्रचंड गर्मी का प्रकोप

मौसम विभाग के अनुसार इन 9 जिलों में अधिकतम पारा 42 डिग्री के पास पहुंच गया है, इसके तेजी से बढ़ने की उम्मीद जताई गई है। पूर्वानुमान जताया गया पारा 3 डिग्री तक और भी ऊपर बढ़ सकता है। 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गर्म हवाएं चल सकती हैं। हवा की गति बढ़ने से लू का प्रभाव और तेज होगा। ऐसे जिलों के लोगों के लिए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि दोपहर के समय घर में ही रहें।

Bihar Weather Forecast Today

43 डिग्री के पार पहुंचा पारा

मौसम विभाग की माने तो पिछले 24 घंटों में राज्य का मौसम पूरी तरह शुष्क रहा। सोमवार के दिन भी सुबह से ही रविवार की तरह चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी की मार बनी हुई है। सबसे अधिक गर्मी बांका में है, यहां का पारा 43 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। आने वाले दिनों में राज्य के अधिकतर जिले लू की चपेट में रहेंगे।

Bihar Weather Forecast Today

मौसम विभाग ने राज्य वासियों को अलर्ट करते हुए कहा है कि जिस रफ्तार से पारा बढ़ रहा है, यह हालात ठीक नहीं है। नवजातों के साथ ही बुजुर्गों को भी सावधानी बरतनी होगी। लू की चपेट में आने पर समय से उपचार नहीं हो, तो आदमी की मृत्यु भी हो सकती है। ऐसे में पूरी तरह से चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।