Bihar Weather: अचानक बदला बिहार का मौसम, इन जिलों में बारिश के आसार, वज्रपात का भी अलर्ट

Bihar Weather: बिहार में अचानक मौसम का मिजाज बदलने लगा है। धुंध और कोहरे के बाद अब राज्य की कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। अभी तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। दिसंबर में बारिश के साथ तापमान में गिरावट आ सकती है और ठंड में भी बढ़ोतरी हो सकती है। पटना मौसम विभाग केंद्र के अनुसार राज्य में उत्तर पश्चिम और दक्षिण पश्चिमी भागों में एक या दो जगह पर हल्की फुलकी की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा वज्रपात और मेघ गर्जन की भी संभावना है।

Bihar Weather: इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग केंद्र पटना के मुताबिक एक चक्रवर्ती परिसंचरण समुद्र तल से डेढ़ किलोमीटर की ऊंचाई पर उत्तर मध्य प्रदेश के पास बन रहा है,  जिसके प्रभाव से सुबह 8:00 बजे तक उत्तर पश्चिम और दक्षिण पश्चिमी भागों के पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान बक्सर, सारण एवं कैमूर जिलों में एक दो जगह पर हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें- बिहार: उर्दू स्कूलों और मुस्लिम क्षेत्रों में शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश, जन्माष्टमी, रामनवमी जैसे कई पर्वों की छुट्टी खत्म

इसके अलावा 28 नवंबर को सुबह 8:30 बजे के आसपास और 29 नवंबर को सुबह 8:30 बजे के आसपास सीवान, सारण, बक्सर कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद तथा गया में हल्की-हल्की बारिश की संभावना है। अगले 48 घंटे के दौरान वज्रपात और मेघ गर्जन राज्य के पश्चिमी भागों में एक दो स्थानों पर देखने को मिल सकती है।

आज का मौसम

वहीं राज्य में अगले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की क्रमिक वृद्धि हो सकती है। अगले  चार दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई परिवर्तन की संभावना अभी नहीं है। आज के मौसम की बात करें तो हल्के स्तर पर कुहासा उत्तर पूर्व भाग में देखने को मिलेगा वहीं शेष भागों में सुबह की धुंध रहेगी। इस दौरान बिहार में अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान जताया गया है वहीं न्यूनतम तापमान 24 से 16 डिग्री के आसपास रहेगा।

Manish Kumar