बिहार मे सुहावना हुआ मौसम, आँधी- बारिश हुआ शुरू, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

देश के तमाम हिस्सों में गर्मी का मौसम अपने प्रचंड रूप में है। कहीं पारा 40 के पार है तो कहें 45 के पार है, लेकिन बिहार को इस चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है। दरअसल बीते दिनों बिहार के तमाम हिस्सों में हीटवेव चल रहे थे, लेकिन वही अब राज्य भर में मौसम का मिजाज बदल गया है जिसे लेकर मौसम विभाग में भी पूर्वानुमान जताया था। आगे भी मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में आंधी और बारिश के आसार है। 29 और 30 अप्रैल को पूरे बिहार में बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग में जताई है। इसके साथ ही बिहार की राजधानी पटना समेत गया, छपरा, बेगूसराय, मोतिहारी, समेत उत्तर बिहार और दक्षिण पश्चिम के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की संभावना है।

मौसम विभाग का बिहार में अलर्ट

बिहार के बदले मौसम को लेकर मौसम विभाग में पूर्वानुमान जताया है कि शनिवार और रविवार को बिहार के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल सकता है। तेज आंधी के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है और कई हिस्सों में बारिश भी हो सकती है। शनिवार को राजधानी पटना, भोजपुर, गोपालगंज, गाया, सारण, पूर्वी चंपारण एवं पश्चिमी चंपारण समेत 19 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रविवार को राजधानी पटना, बेगूसराय, भागलपुर, गया समेत 24 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

Weather Report Today

चिलचिलाती गर्मी और हीटवेव से राहत

बिहार के तमाम हिस्से में बदले मौसम के साथ अब बिहार वासियों को भीषण गर्मी और हीटवेव से राहत मिल सकती है। बदले मौसम के चलते जिले के कई हिस्सों में पारा नीचे गिर गया है। अधिकतर जिलों में तापमान अभी भी 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है। वही अप्रैल महीना खत्म होने तक अधिकतम तापमान में खास बदलाव नहीं आया है और साथ ही आंधी बारिश के साथ ठंडक भी बढ़ गई है। ऐसे में मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि मई महीने में एक बार फिर भीषण गर्मी की वापसी हो सकती है।

whatsapp channel

google news

 
Share on