Bihar Weather: कड़ाके की ठंड ने किया जीना मुहाल, अगले दो दिनों तक इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

Bihar Weather Alert: बिहार में ठंड के वजह से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. पछुआ हवा का प्रभाव देखते हुए मौसम विभाग में अगले दो दिन उत्तरी बिहार में कोल्ड डे और दक्षिणी बिहार में येलो अलर्ट जारी किया है. इसी बीच शुक्रवार को पश्चिमी हिमालय से आने वाले शुष्क ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट आई और पूरे प्रदेश में कनकनी बढ़ गई.

अररिया, कटिहार और फारबिसगंज आदि जिलों में शीत लहर की स्थिति बन रही है. पटना में शुक्रवार को सेट दिवस की स्थिति बनी वहीं शनिवार को भी ऐसी स्थिति बनी रह सकती है. बढ़ती ठंड के वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है.

पछुआ हवा बढ़ाएगी की परेशानी (Bihar Weather Alert)

मौसम विभाग के अनुसार पछुआ हवा पूरे राज्य में प्रभावी है वहीं कई जिलों में धूप नहीं निकल रहा है. धूप नहीं निकलने की वजह से ठंड में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. 16 जनवरी तक पूरे राज्य में ऐसे ही ठंड बना रहेगा. शुक्रवार को पटना में कुछ देर के लिए धूप निकली थी लेकिन उसके बाद से लगातार ठंड में बढ़ोतरी हो रही है.

गया में न्यूनतम तापमान में हुई गिरावट

गया में इस सीजन में सबसे कम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस देखा गया. यहां 24 घंटे में 8.6 डिग्री तक न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई है. पूर्णिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर को छोड़कर राज्य में सभी जगह पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया है. 18 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से हवा चल रही है जबकि पटना में 13 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: Bihar Teacher News: बिहार में एक साथ 576 शिक्षकों की जायेगी नौकरी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला, किया सस्पैंड

जानिए कहां कितना गिरा तापमान

शहर न्यूनतम तापमान

पटना 3.5 डिग्री

गया 8.6 डिग्री

भागलपुर 1.9 डिग्री

औरंगाबाद 14.2 डिग्री

डेहरी 4.3 डिग्री

कैमूर 3.8 डिग्री

वैशाली 3.4 डिग्री

बेगूसराय 3.1 डिग्री

यहां गिरा अधिकतम तापमान: Bihar Weather

पटना में 4.3 डिग्री सेल्सियस वैशाली में 3 डिग्री सेल्सियस दरभंगा में 3.4 डिग्री सेल्सियस सब और में 3 डिग्री सेल्सियस बांका में 1.2 डिग्री डेरी में 1.2 डिग्री बाल्मीकि नगर में 3.2 डिग्री मोतिहारी में 4.2 डिग्री गोपालगंज में 2.3 डिग्री बक्सर में 1.3 डिग्री और 16 शहरों में अधिकतम तापमान में कमी आई है.

Share on