बिहार (Bihar) में इन दिनों भीषण गर्मी (Bihar Weather Alert) पड़ रहा है। इसको देखते हुए पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Chandrashekhar Singh) ने नया गाइडलाइन जारी किया है। डीएम के आदेश (DM Alert Due To Heat) जारी कर सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 11 बजकर 45 मिनट तक संचालित (School Timing Will Change In Bihar) करने को कहा है। तरह समय के बाद वर्गों के लिए शैक्षणिक एक्टिविटीज पूरी तरह बंद रहेगी
बढ़ती गर्मी पर डीएम के सख्त आदेश
डीएम ने कहा कि दोपहर के वक्त गर्मी की अधिक रहने के चलते हैं स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की उम्मीद है। इसको देखकर हुए यह फैसला लिया गया है। 18 अप्रैल से यह गाइडलाइन लागू हो जाएगा। इसी समय पर आंगनबाड़ी केंद्रों को संचालित करने का आदेश दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी को डीएम ने निर्देश दिया है कि वह निर्धारित करें कि कोई भी विद्यालय निर्धारित समय 11:45 बजे के बाद ना संचालित हो। यदि कोई विद्यालय आदेश का पालन करते हुए निर्धारित समय के बाद भी स्कूल का संचालन करता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई करें।
बता दें कि बिहार में इन दिनों रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। गर्मी की मार इस कदर है कि लोग बेहाल हैं। चिलचिलाती धूप ने लोगों को घर में रहने पर मजबूर कर दिया है। प्रदेश के 17 जिलों में शनिवार को तापमान 40 डिग्री के ऊपर रहा। बांका में पारा 43.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। रोहतास के डेहरी का तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। शेखपुरा का तापमान 42.6 डिग्री, पूर्वी चंपारण का 40.8 डिग्री वहीं बाल्मीकि नगर का पारा 40 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
राज्य के कई जिले की चपेट में है। मौसम विभाग लगातार अध्ययन कर लोगों को सचेत कर रहा है। लू से बचाव के लिए भी बिहार का स्वास्थ्य महकमा गाइडलाइन जारी किया है। चमकी बुखार को लेकर खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चिंतित है। स्वास्थ्य महकमे को इसके लिए पूरी तरह तैयार रहने का आदेश दिया है।