bihar weather today : पूरे बिहार में होगी जमकर बारिश, इन 19 जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

बिहार (Bihar) में मौसम का मिजाज बदल रहा है। राज्य में भारी बारिश का अलर्ट (Bihar Weather Alert) है। बिहार में दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी के साथ ही ट्रफ रेखा बिहार, दिल्ली, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, ओडिशा के रास्ते बांग्लादेश की ओर जा रही है। इसके चलते उत्तर बिहार के वैशाली, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, सीवान, शिवहर, सुपौल, दरभंगा, कटिहार, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज और मधेपुरा समेत 19 जिले के विभिन्न हिस्सों में जबरदस्त बारिश(Bihar Weather Alert In 19 District) को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट (Meteorological Department Alert) जारी किया है।

Bihar Weather Forecast

बिहार के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश

वहीं दक्षिण मध्य, दक्षिण पश्चिम एवं उत्तर पूर्व व बिहार के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी होने के साथ काले बादल छाए रहने की उम्मीद हैं। राजधानी पटना, गया, जहानाबाद, नालंदा, बेगूसराय, नवादा, औरंगाबाद, भोजपुर रोहतास, अरवल, कैमूर, बक्सर सहित 14 जिलों में मध्यम स्तर की वर्षा होने का पूर्वानुमान हैं। जहां वर्षा नहीं होगी, वहां बादल रहेंगे। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी महसूस होगी। राजधानी में सुबह लगभग 9 बजे से ही हल्की बूंदाबांदी हो रही है। मंगलवार को सुबह से ही पूर्णिया और सीतामढ़ी के आसपास के क्षेत्र में झमाझम वर्षा हो रही है। बीते 2 घंटों से हो रही वर्षा गर्मी ने लोगों को उमस से काफी हद तक राहत दिलाई है।‌

Bihar Weather Forecast

उधर, पहली बारिश होने से किसानों में खुशी है। किसानों का कहना है कि अगर इसी तरह तीन-चार दिन अच्छी बारिश होती है तो धान की रोपनी करने लगेंगे। मौसम विभाग का ब्लू अलर्ट जारी हो गया है। राजधानी का अधिकतम पारा सोमवार को 37.9 डिग्री जबकि न्यूनतम पारा 27.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिक आनंद सिंह बताते हैं कि इस वर्ष किसानों के लिए अच्छी बारिश होने की उम्मीद बन रही है। जुलाई के शुरुआती दिनों में थोड़ी कम बारिश हो सकती है। इस दौरान मौसम उतार-चढ़ाव रहेगा। उन्होंने बताया कि बिहार के किसानों को इस मानसून से काफी लाभ मिलने जा रहा है।

whatsapp channel

google news

 
Share on