Bihar Weather Alert: बिहार मे 25- 26 मई को भारी आंधी और बारिश का अनुमान, अलर्ट हुआ जारी

मौसम विभाग की तरफ से 26 मई तक बिहार में आंधी के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है. 25 मई के लिए किशनगंज कटिहार और पूर्णिया के क्षेत्रों में बारिश के अनुमान जताया गए हैं, सूबे  में लगातार बारिश की गतिविधियों के कारण तापमान में काफी उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। कई जिलों में यह अंतर 12 डिग्री तक देखा गया है। 2 दिन पहले जहां लू चल रहे थे वही सुबह-सुबह पंखे की हवा में ठंड लगने लगी है।

पटना के तापमान को देखे तो जहां 21 मई को इसका तापमान 42 डिग्री था वही 22 मई  को यह गिर कर 30 डिग्री के लगभग पहुंच गया, वही 23 मई को फिर से 37 डिग्री के आसपास रहा। मौसम विभाग के मुताबिक अभी दो-तीन दिन मौसम की स्थिति ऐसी ही  बनी रहेगी।24 मई की बात करें तो पटना सहित कई जिलों में आंशिक बादल छाए रहे, सुबह के मौसम काफी सुहावना बना रहा है, वहीं दोपहर उमस और गर्मी भरा रहा। वातावरण में नमी की वजह से उमस वाली गर्मी ने लोगों को काफी परेशान किया।

ये भी पढ़ें

वहीं मौसम विभाग की तरफ से 25 और 26 मई को दक्षिण बिहार के कई जिलों मे वारिश, बिजली चमकने तथा भारी आंधी की लेकर अलर्ट जारी किया गया है बाकी जगहों के लिए अभी कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है। पिछले 24 घंटों की बात करें तो कई जगह पर भारी बारिश हुई है, इसमें सुपौल, मधेपुरा, कुमारखंड, अररिया, भागलपुर में बारिश अच्छी खासी वारिश देखने को मिली है। इसके अलावा पटना, गया में भी छिटपुट बारिश और बूंदाबांदी हुई है।

कैसा रहा 24 मई का तापमान

बिहार के प्रमुख शहरों के तापमान को देखा जाए तो लगभग 27 शहरों में बुधवार को तापमान ऊपर चढ़ा है। पटना में 6.6 डिग्री, भोजपुर में 6.4 डिग्री, वैशाली में 6 डिग्री, दरभंगा में 6.8 डिग्री, समस्तीपुर में 6.3 डिग्री, नवादा में 4.7 डिग्री, भागलपुर में 1.9 डिग्री, बेगूसराय में 4.9 डिग्री, शेखपुरा में 6.9 डिग्री की तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। प्रमुख शहरों का तापमान देखा जाए तो पटना से 37.6 डिग्री, गया 37.8 डिग्री, भागलपुर 35.6, पूर्णिया 34.1 डिग्री रहा ।