बिहार में करवट बदल रहा है मौसम, इन 9 जिलों मे भारी बारिश के लिए जारी हुआ अलर्ट

बिहार में मौसम करवट बदल रहा है। राज्य से ट्रफ लाइन गुजरने के वजह से उत्तरी बिहार में शनिवार को आंधी के साथ बारिश हुई। राज्य के ठाकुरगंज में सबसे ज्यादा बारिश हुई यहां 56.2 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई।‌ वहीं, किशनगंज में 39.8, रुपौली 38.2, तैयबपुर में 39, दरभंगा में 28.2 मिमी और पूर्णिया 33.4 बारिश दर्ज की गई। रविवार को उत्तरी बिहार में आंधी के साथ बारिश हो सकती है। कुछ इलाके में मेघनगर जाने का पूर्वानुमान है। कई इलाकों में ओले गिरने की आशंका है। प्रदेश के दक्षिण भाग में तेज हवा का प्रभाव रह सकता है।

Bihar weather

पटना मौसम विभाग के विज्ञानी संजय कुमार कहते हैं कि मौजूदा समय में पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर बंगाल खाड़ी ट्रफ लाइन गुजर रहा है, यही वजह है कि उत्तर बिहार में खूब बारिश हो रही है। इस तरह की बारिश वर्तमान में होना सामान्य बात है। उन्होंने राज्य के मौसम में आगे भी उतार-चढ़ाव जारी रहने की बात कहीं।

बिहार में मौसम में तेजी से करवट बदल रहा है। स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग द्वारा उत्तर 24 घंटे के लिए बिहार के पश्चिम चंपारण, शिवहर, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और सुपौल में बिजली के साथ ही ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बाकी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी है।

whatsapp channel

google news

 

 Bihar weather

शनिवार के दिन राज्य का सबसे ज्यादा गर्म जगह रोहतास का डेहरी रहा, यहां का तापमान 43.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। राजधानी पटना का अधिकतम पारा 35.2 डिग्री जबकि न्यूनतम पारा 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तरी हिस्से में झमाझम हुई बारिश का प्रभाव राज्य के मौसम में देखने को मिला। दोपहर के समय राजधानी में तेज हवा के चलने से वातावरण में अधिक मात्रा में धूलकण थी।

Share on