Bihar Viral Singer Amarjeet Jaikar: बिहार के वायरल सिंगर अमरजीत जयकर की किस्मत खुल गई है। कुछ दिन पहले ही अमरजीत जयकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह मस्ती फिल्म के गाने दिल दे दिया है जान तुझे देंगे को गाते नजर आए थे। इसके बाद उन्हें पहले सोनू सूद ने अपनी फिल्मी में गाने का ऑफर दिया, तो वही अब उन्हें हिमेश रेशमिया ने भी अपनी एल्बम में गाने का ऑफर दे दिया है। इसी के साथ बिहारी सिंगर अमरजीत जयकर की किस्मत पलट गई है।
चमक गई बिहार के अमरजीत जयकर की किस्मत
अमरजीत जयकर की आवाज इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक काफी धमाल मचा रही है। उनकी आवाज में दिल दे दिया है गाना हर किसी के जेहन में चढ़ गया है। इस गाने से रातों-रात स्टार बने अमरजीत जयकर की सोनू सूद से लेकर सोनू निगम, हिमेश रेशमिया जैसे सभी बड़े सितारों ने तारीफ की है। वहीं अब हिमेश रेशमिया उनकी आवाज से इतना ज्यादा प्रभावित हो गए हैं कि उन्होंने अमरजीत को अपनी एल्बम में गाने का ऑफर दे दिया है।
बता दे अमरजीत ने हाल ही में बिहार आइडल का खिताब जीता है और इसके बाद उन्होंने अपना यूट्यूब का सफर शुरू कर अपनी आवाज के दम पर फैंस के लिए कुछ गाने रिकॉर्ड कर उसे अपने यूट्यूब पर शेयर किया है, जिस पर लोगों से भरमार प्यार मिल रहा है। बता दे अमरजीत एक बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं, उनके पिता सैलून चलाते हैं और उनकी मां एक हाउसवाइफ है।
View this post on Instagram
हिमेश रेशमिया की एल्बम में गायेंगे अमरजीत जयकर
बिहार के अमरजीत जयकर को हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया की ओर से उनके एल्बम में गाने का मौका मिला है। बता दें ये पहली बार नहीं है जब हिमेश रेशमिया ने किसी नई प्रतिभा को मौका दिया हो, इससे पहले भी वह कई लोगों को मौका दे चुके हैं। इस लिस्ट में रानू मंडल सहित कई और लोगों के नाम शामिल है। पता दे हिमेश रेशमिया ने अमरजीत जयकर को हिमेश के दिल से एल्बम में ‘तेरी आशिकी ने मेरा 2.0…’ गाने का ऑफर दिया है।
अमरजीत जयकर अपनी जिंदगी में आए बदलाव से बेहद खुश हैं। हाल ही में उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर अपने गाने का एक छोटा सा टीजर शेयर करते हुए हिमेश रेशमिया का शुक्रिया अदा किया है। अमरजीत जयकर अपनी जिंदगी में आए बदलाव को लेकर काफी एक्साइटेड है।