बिहार (Bihar) के प्राइवेट और सरकारी स्कूलों के छात्र छात्राओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जिसके मुताबिक सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे राज्य सरकार (Nitish Government) के निबंध प्रतियोगिता (Bihar Essay Competition) में भाग ले सकते हैं। बता दें 18 अप्रैल को इस प्रतियोगिता (State Essay Competition) का आयोजन किया जाएगा। इसमें भाग लेने वाले तीन विजेताओं को राज्य सरकार (State Government) की ओर से बंपर इनाम भी मिलेगा।
जीतने वाले तीन छात्र-छात्राओं को मिलेगा बंपर इनाम
बता दे राज्य सरकार द्वारा आयोजित इस निबंध प्रतियोगिता में पहले तीन विजेताओं को बंपर इनाम दिए जाएंगे। इसमें पहले विजेता को जहां ₹20000 का इनाम और प्रशस्ति पत्र मिलेगा, तो वहीं दूसरा और तीसरा स्थान पाने वाले छात्रों को 15000 और ₹10000 के पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।
कैसे लें प्रतियोगिता में भाग
गौरतलब है कि राज्य सरकार की राज्यस्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में पुरस्कृत होने वाले छात्र या छात्रा के स्कूलों को भी मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। बता दे बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद की तरफ से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस प्रतियोगिता से जुड़ी पूरी जानकारी परिषद की वेबसाइट http://bspcb.bihar.gov.in. पर दी गई है। वेबसाइट के अलाना पर्षद ने इस संबंध में एक फोन नंबर भी जारी किया है। आप चाहे तो इस आधिकारिक नंबर 8678056821 पर भी प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी ले सकते हैं।
दो समूहों में होगी प्रतियोगिता
पर्षद द्वारा जारी की गई आधिकारिक सूचना के मुताबिक राज्य स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता 2 वर्ग समूह में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता के पहले समूह के मद्देनजर आठवीं कक्षा तक के प्रतियोगी शामिल हों,गे जबकि दूसरे समूह में नौवीं से 12वीं कक्षा तक के प्रतियोगी शामिल होंगे। इसके अलावा हर वर्ग समूह से जिला स्तर पर पहले स्थान पर रहने वाले प्रतियोगिता को भी ₹5000 इनामी राशि के तौर पर दिए जाएंगे।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024