Bihar Unlock 4: इन शर्तो के साथ 7 जुलाई से खुलेंगे स्कूल,कॉलेज,रेस्टोरेंट्स और खाने की दुकान

बिहार मे अनलॉक 4 की घोषणा कर दी गई है। गौरतलब है कि 6 जुलाई तक बिहार मे अनलॉक 3 लागू है। 7 जुलाई से राज्य भर मे अनलॉक 4 की शुरुआत हो जायेगी। अनलॉक 4 मे राज्य के लोगों को काफी राहत होगी। सरकार द्वारा अनलॉक 4 मे स्कूल- कॉलेज समेत अन्य शिक्षण संस्थानों को भी खोलने का निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसे लेकर खुद एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने अनलॉक 4 के बारे मे बताते हुए कहा कि राज्य भर के सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है। कोरोना के संक्रमण के निरीक्षण के बाद यह फैसला किया गया। हालांकि इसके लिए शर्त यह है कि संस्थान मे वे ही कर्मचारी प्रवेश पा सकते है जिन्होंने कोरोना का टीका ले लिया है।

एक अहम फैसला लेते हुए शिक्षण संस्थानों को भी खोलने की इजाजत दे दी गई है। 50 फीसदी छात्रो के साथ 11वीं और 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज सहित टेक्निकल इंस्टीट्यूट, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान को खोलने की अनुमति दे दी गई है। रेस्टोरेंट्स और खाने की दुकान में कुल क्षमता के 50 फीसदी लोगो के लिये रेस्टोरेंट्स मे खाने की अनुमति दे दी गई है।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सोमवार को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक हुई, जिसमें मुख्यमन्त्री नीतीश कुमार सहित कई मंत्री और पदाधिकारी शामिल हुए। पदाधिकारियो के साथ हुई बैठक मे विचार -विमर्श और विस्तृत चर्चा के बाद अनलॉक-4 के लिए नए छूट की पहल की गई। लेकिन अगर दुकानों की बात करें, तो पहले की ही तरह दुकानों को अल्टरनेट डे खोलने का आदेश है। शाम सात बजे दुकाने बंद हो जायेगी, जबकि पहले की ही तरह नाईट कर्फ्यू 9 बजे रात से शुरू हो जायेगी।

Manish Kumar

Leave a Comment