Weather: बिहार में मॉनसून के रूक जाने से लोगों की बढ़ी परेशानी, तपिश के बीच आज इन इलाकों में बारिश के आसार

बिहार (Bihar) सहित देश के कई हिस्सों में मानसून के रुक जाने से मौसम (Weather Update) में तपिश बढ़ गई है। गर्मी और उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है राजधानी पटना (Patna Weather Report) सहित बिहार के कई शहरों में भी ऐसे ही हालात हैं। बुधवार को मौसम विभाग (Meteorological Department) में दक्षिण-पश्चिम बिहार और दक्षिण-मध्य बिहार के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताते हुए लोगों को कुछ राहत की खबर दी है। साथ ही मौसम विभाग का यह भी कहना है कि कुछ इलाकों में बारिश होने से अन्य इलाकों में हालात सामान्य होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने दी अच्छी खबर

मानसून के रुक जाने को लेकर पटना मौसम विभाग द्वारा साझा रिपोर्ट में बताया गया है कि बिहार में अभी पूर्वी और दक्षिणी पूर्वी हवाओं का प्रवाह बना हुआ है। मानसून की रूपरेखा अभी गुजरात के कुछ इलाकों से ओडिशा होते हुए बंगाल की खाड़ी से गुजर रही है। ऐसे में अगले 24 घंटों के भीतर बिहार के उत्तरी-दक्षिणी पश्चिमी और दक्षिणी-मध्य हिस्से के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है।

बता दे बारिश ना होने से बिहार सहित देश के कई हिस्सों में गर्मी का सितम कहर बनकर लोगों पर आफत बरपा रहा है। वही बात अगर बिहार की करें तो सहरसा जिले के पुपरी में मंगलवार को सर्वाधिक तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अररिया में भी हालात खराब रहे और फारबिसगंज में भी तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं राजधानी पटना मे सबसे अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

जुलाई का महीना शुरु हो गया है लेकिन पूरे राज्य में अभी भी मानसून ने रफ्तार के साथ दस्तक नहीं दी है। मानसून के रुक जाने से किसानों के चेहरे भी मुरझा गए हैं। राज्य में अब तक सामान्य स्तर से भी काफी कम बारिश हुई है, जिससे खेतों में भी फसल के खराब होने की चिंता किसानों को सता रही है। साथ ही नदियों का पानी भी अपने स्तर से काफी नीचे चला गया है।

Kavita Tiwari