बिहार: इन दो जिलों में है तेल का विशाल भंडार! पता लगाने के लिए ओएनजीसी ने शुरू की प्रक्रिया

आमतौर पर खजाना मिलने की खबर तुरंत से चारों ओर फैल जाती है इसके चलते ही बिहार का नाम इन दिनों लाइमलाइट में है। देश का सबसे बड़ा स्वर्ण भंडार बिहार में पता लगने के बाद से ही तरह तरह की बात हो रही है। बिहार के जमुई जिले में देश का सबसे विशाल स्वर्ण भंडार की जानकारी मिलने के बाद खुदाई के लिए सरकार के द्वारा परमिशन दिए जाने की खबर अब आ रही है। अब इसी बीच तेल भंडार को लेकर बिहार में खोज शुरू हो गया है। बिहार के समस्तीपुर और बक्सर जिले में प्रदेश सरकार ने गंगा के साइड में तेल भंडार के बारे में पता लगाने के लिए पेट्रोलियम अन्वेषण लाइसेंस की प्रक्रिया शुरू की है।

हरजोत कौर (प्रमुख सचिव, बिहार) ने बताया कि तेल की खोज और उत्पादन के लिए ओएनजीसी लिमिटेड ने समस्तीपुर बक्सर जिले में ओपन क्षेत्र लाइसेंस इन पॉलिसी के तहत पीईएल के लिए आवेदन किया है। उन्होंने बताया कि गंगा किनारे बक्सर क्षेत्र में 52.13 वर्ग और समस्तीपुर में 308.32 वर्ग किमी के रेंज में तेल भंडारा के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए खोज प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू की जाएगी। इस बारे में राज्य सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग ने समस्तीपुर और बक्सर जिले के प्रशासनिक प्रमुखों को पूर्व में ही सूचित कर दिया है। तेल भंडार के बारे में पता लगाने के लिए अन्वेषण प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होगी।

ओएनजीसी ने शुरू की प्रक्रिया

ओएनजीसी ने दोनों खंडों के लिए पीईएल के अनुदान के लिए क्षेत्र के नक्शे और सूची की प्रतियों के साथ ही आवेदन शुल्क जमा किया है। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि पहले फेज में नवीनतम भूकंपीय डाटा रिकॉर्डिंग सिस्टम का उपयोग करके २डी भूकंपीय सर्वैक्षण किया जाएगा। आने वाले दिनों में गुरुत्वाकर्षण चुंबकीय और मैग्नेटो-टेल्यूरिक सर्वेक्षण का काम पूरा होगा। अधिकारी ने बताया कि सर्वेक्षण से प्राप्त हुई डेटा का अध्ययन किया जाएगा। उन्नत किस्म के तकनीक इस्तेमाल की जाएगी ताकि इलाके में संभावित तेल भंडार के बारे में पता चले।

Share on