बिहार मे 4995 करोड़ की लागत गंगा नदी पर बनने वाले 6 लेन ब्रिज का टेंडर जारी, देखें पूरी रूट

Bridge on Ganga in Patna: बिहार में शेरपुर-दिघवारा पर बन रहे 6 लेन ब्रिज (Sherpur-Dighwara 6 Lane Bridge) का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक ब्रिज के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो गया है। वह इसके निर्माण को शुरू करने के लिए राज्य सरकार ने निविदा जारी कर दी है। सरकार के अनुरोध पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने एनएच-131G पर पटना रिंग रोड अंतर्गत गंगा नदी की और प्रस्तावित शेरपुर-दिघवारा 6 लेन पुल एवं पहुंच पथ के निर्माण कार्य की निविदा जारी (Sherpur-Dighwara 6 Lane Bridge tender issued) कर दी है।

बिहार को मिलेगा एक और 6 लेन ब्रिज

इस मामले में बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन द्वारा साझा जानकारी में बताया गया है कि निविदा प्राप्ति की अंतिम तारीख 12 सितंबर 2022 है। उन्होंने बताया 4994.79 करोड रुपए की लागत से इस परियोजना का निर्माण किया जाएगा। इसकी कुल लंबाई 14.520 किलोमीटर है। यह राज्य के अंतर्गत शुरू की गई महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक है।

पटना से सारण का सफर हो जायेगा आसान

गौरतलब है कि इस पुल के निर्माण से पटना एवं सारण जिला आपस में जुड़ जाएगा, जिससे उत्तरी बिहार एवं दक्षिणी बिहार के बीच का संपर्क आसान एवं सुगम हो जाएगा। साथ ही समय की भी बचत होगी। इस कार्य की निविदा जारी करने के साथ ही पथ के आधारभूत ढांचे के विकास की पहली तस्वीर सामने आएगी। साथ ही उन्होंने इस पुल के निर्माण को लेकर यह भी कहा कि इसका निर्माण हो जाने से जेपी सेतु पर वाहनों का दबाव कम हो जाएगा और सारण जिले की तरफ आने वाली गाड़ियां जिन्हें उत्तर बिहार की ओर जाना है, वह सीधे बिना पटना में प्रवेश किए यहां से जा सकती है।

3.5 साल में बनकर हो जायेगा तैयार

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन द्वारा साझा की गई जानकारी में यह भी बताया गया कि इसके निर्माण को पूरा करने के लिए 3.5 साल का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पुल निर्माण के उपरांत 10 साल तक संवेदक द्वारा पुल का रखरखाव भी किया जाएगा। इस पुल का निरीक्षण छोर शेरपुर में NH-30 से शुरू होगा और दिघवारा में NH-19 पर समाप्त होगा। बता दें कि पटना शहर में गंगा नदी पर बनने वाला यह पांचवा पुल होगा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।