प्रदेश के आठ जिलों में बालू घाटों की नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो गई है। पटना सहित भोजपुर, सारण, औरंगाबाद, रोहतास, गया, जमुई और लखीसराय के दर्जनों बालू घाट की नीलामी की जा चुकी है। शीघ्र ही, पर्यावरण स्वीकृति वाले शेष घाटों की नीलामी करने की भी बात सामने आई है। सरकार के इस कदम की काफी सराहना की जा रही है , क्युन्कि इससे बालू की किल्लत खत्म होगी और निर्माण सेक्टर को बड़ी राहत मिलेगी।
इन जिलों मे पूरी हुई बालू घाटों की नीलामी
गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश पर अमल करते हुए बिहार स्टेट माइनिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा घाटों की नीलामी की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। घाटों की नीलामी इस तरह हुई – 27 नवंबर को जमुई जिले के मानधाता, डुमरी, केंदुआ और सोनो, पटना के महाबलीपुर, राजीपुर, कटारी, औरंगाबाद जिले के मझियावां व शेखपुरा-1, शाहसपुर-1 समेत 8 बालू घाटों की नीलामी पूरी कर ली गई। सारण के महाराजगंज- दरियागंज, खलपुरा व रावलटोली, रोहतास के अमियावर-ए और गया के फतेहपुर व श्रीपुर, खीजरसराय, नेपा, कुसाप, चोटिया, अलीपुर व देवगांव बालू घाटों के लिए ऊंची बोली लगाने वाले संवेदकों का चयन किया गया।
28 नवंबर को जमुई के लिपाटवा, बालथार, हंजरो, दीनारी व सिमरिया, पटना जिले के पांडेयचक, औरंगाबाद के केशव, इमामबाड़ा, दाउदनगर-ए दाउदनगर-बी, सारण के द़फ्तुआर रहरिया, तिवारी महुआ, एलसीटी डोमवा, कालूगंगाजल, नयागांव राजपुर व सबलपुर, गया के बिहटो सारित, मठियापुर, तेनरी, सादीपुर, कुकयासिन, परेवा,केंदुई, भदेजा, भुसुंडा, रामसिला, तेलबीघा, दलेलचक व पवन जबकि भोजपुर के बिहटा बालू घाट की नीलामी पूरी की गई है। निगम ने बताया कि चयनित संवेदकों को दस्तावेज तथा राशि जमा करने को लेकर सूचना दे दी गई है। राशि जमा व एकरारनामा का काम पूरा होते ही संवेदक द्वारा बालू खनन का काम शुरू हो जाएगा।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024