बिहार: चार नेशनल हाइवे का निर्माण कार्य इस महीने हो जाएगा पूरा, 6 जिलों से 4 घंटे में पहुँच जाएगें पटना

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जनता से वादा किया था कि बिहार के किसी भी कोने से पटना की यात्रा महज चार से पांच घंटे की हो जाएगी। इस दिशा में नीतीश कुमार की सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम कर रही है और जल्द ही इस ड्रीम प्रोजेक्ट (Dream Project ) के पूरा होने की उम्मीद है। दिसंबर तक बिहार में 4 राष्ट्रीय उच्च पथों का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाएगा। पटना-बख्तियारपुर, छपरा-गोपालगंज, फारबिसगंज से आईसीटी जोगबनी सहित किशनगंज शहर में फ्लाइओवर हैं, जिनका निर्माण कार्य अब कुछ ही समय में पूरा होनेवाला है। जैसे ही इन सभी सड़कों पर परिवहन शुरू हो जाएगा, मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के सपने का साकार होने लगेगा।

पटना-बख्तियारपुर एनएच-30

मालूम हो कि पटना-बख्तियारपुर एनएच-30 सड़क करीब 50 किलोमीटर की लम्बी होगी, जिसके निर्माण के लगभग 1172 करोड़ की लागत आई है। 26 सितंबर 2011 से इस योजना पर काम शुरू हुआ था और इसे 24 मार्च 2014 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लेकिन समय पर काम पूरा ना होने की स्थिति में इसके निर्माण की अवधि 31 दिसंबर 2021 तक निश्चित की गई। उम्मीद की जा रही कि इस बार निर्माण कार्य समय से पूरा हो जाएगा।

NH-531- छपरा-गोपालगंज

छपरा-गोपालगंज NH-531 योजना के तहत 94 किलोमीटर लम्बाई की सड़क का निर्माण कार्य किया जाना था। इस निर्माण कार्य की अनुमानित लागत 642 करोड़ रुपए थी। 7 दिसंबर 2015 से इसका निर्माण कार्य आरम्भ हुआ था और 6 दिसंबर 2017 तक इसे पूरा किया जाना था, लेकिन इसके निर्माण कार्य में भी विलम्ब हुआ और इसके निर्माण की अवधि बढाकर 30 अक्टूबर 2021 कर दी गई। दिसंबर महीने में इसका भी निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है।

एनएच फारबिसगंज से आइसीपी-जोगबनी

फारबिसगंज से आइसीपी, जोगबनी एनएच के निर्माण कार्य को भी तेजी से किया जा रहा है। लगभग 247 करोड़ की लागत से 18 अप्रैल 2016 से इस परियोजना पर कार्य की शुरुआत की गई थी, जिसमें फारबिसगंज से आइसीपी, जोगबनी एनएच 57 ए पेव्ड सोल्डर के साथ दो लेन का निर्माण किया जाना है। 17 अप्रैल 2018 तक इस निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाना था, लेकिन विलम्ब होने के कारण इसकी अवधि बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 कर दी गई।

इन 6 जिलों से 4 घंटे में हो जाएगी पटना की यात्रा

उल्लेखनीय है कि इन चारो राष्ट्रीय उच्चपथों का निर्माण कार्य पूरा होते ही पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, सारण, गोपालगंज से पटना की यात्रा महज पाँच घंटे की रह जाएगी, इसके अलावा बेगूसराय, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, छपरा, सीवान, गोपालगंज, और चंपारण क्षेत्र को भी काफी लाभ होगा। इन इलाकों से भी पटना की यात्रा बेहद आरामदेह हो जाएगी।

Manish Kumar