बिहार मे प्राइमरी टीचर की होगी भारी संख्या मे बहाली, 50 हजार से ज्यादा बहाली होने की उम्मीद

बिहार (Bihar) के तमाम हिस्सों में जल्द ही नियोजन प्रक्रिया के तहत शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया (Bihar Teacher Recruitment 2022) पूरी हो जाएगी। इस कड़ी में शिक्षक भर्ती के छठे चरण की नियोजन प्रक्रिया (Bihar Teacher Recruitment) पूरी कर ली गई है। राज्य की छुटी हुई नियोजन इकाइयों में अंतिम राउंड में नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। छठे चरण के परिणाम पहले हुए पांचों चरणों के नियोजन शेड्यूल की तरह ही बेहद निराशाजनक रहे। दरअसल अंतिम चरण के कार्यक्रम में जिन नियोजन इकाइयों के तहत प्रक्रिया चल रही थी, आरंभिक सूचना के मुताबिक वहा 300 शिक्षक भी शिक्षा विभाग को अंतिम नियोजन प्रक्रिया के तहत नहीं मिल पाए हैं।

 

प्राइमरी में खाली पड़े हैं 49000 पद

जानकारी के मुताबिक छठे चरण के तहत 1.22 लाख शिक्षक पदों में से 69000 पद अभी भी खाली रह गए हैं।  प्रारंभिक के 49000 पदों के अलावा हाई स्कूल प्लस टू के करीबन 30,000 पद अभी भी खाली पड़े हुए हैं। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बात करें तो लंबे समय से चल रही नियोजन प्रक्रिया के चलते बड़ी संख्या में योग्य शिक्षक दूसरे राज्यों और अन्य कार्यों में लग गए हैं, जिससे हालात काफी खराब है।

Bihar Teacher Recruitment

3 साल से चल रही है शिक्षक भर्ती प्रक्रिया अभी भी अधूरी

गौरतलब है कि 42000 से भी कम प्रारंभिक शिक्षक अब तक बहाल किए जा सके हैं। छठे चरण के तहत राज्य के 72,000 प्रारंभिक विद्यालयों में 90,762 रिक्त पड़े पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया जुलाई 2019 में आरंभ की गई थी। दो तीन बार में 41,000 से कुछ अधिक शिक्षक नियुक्त किए जा चुके हैं। प्रारंभिक निदेशालय के सभी 9000 नियोजन इकाइयों में नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी होने की वजह से 29 जुलाई 2022 को छुटी हुई नियोजन इकाइयों के लिए ही नियुक्ति कार्यक्रम किया गया था।

Bihar Teacher Recruitment

जल्द शुरू होगी सातवें चरण के नियोजन प्रक्रिया

जानकारी के मुताबिक माध्यमिक, उच्च माध्यमिक की कुछ नियोजन इकाइयों को छोड़ कर राज्य की तमाम नियोजन इकाइयों में नियोजन का कार्यक्रम पूर्ण हो चुका है। शिक्षा विभाग द्वारा किए गए छठे चरण को समाप्त करने की तैयारी चल रही है। वहीं विभाग के तत्कालीन मंत्री ने इस मामले पर घोषणा करते हुए बताया कि अभ्यार्थी भी लगातार सातवां चरण करने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में जल्द ही विभाग की ओर से छठे चरण की समाप्ति की घोषणा की जा सकती है और सातवां चरण जल्द शुरू हो सकता है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।