Bihar Teacher Vacancy : बिहार (Bihar) के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों (Teacher Vacancy In Government School) की कमी दूर करने के लिए शिक्षा विभाग लगातार शिक्षकों की बहाली (Teacher Recruitment) कर रहा है। फिलहाल राज्य में छठे चरण की बहाली प्रक्रिया अंतिम दौर में है। अब इसी बीच शिक्षा विभाग के द्वारा सातवें चरण (Teacher Recruitment 7th Phase) की नियुक्ति प्रक्रिया के लिए कवायद तेज कर दी गई है। राज्य में प्रारंभिक शिक्षकों के तकरीबन 80,000 खाली पदों पर शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया (Teacher Recruitment Process) में विभाग द्वारा तब्दीली की जा रही है। अब राज्य के 9,000 इकाई केंद्रों में आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा, विभाग ने आवेदन देने के लिए केंद्रीकृत की व्यवस्था की है।
खाली पदों पर जल्द होगी बहाली
बता दें कि उम्मीदवार ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं और नियोजन प्रक्रिया पूरा होने के बाद प्राप्त आवेदनों को संबंधित नियोजन इकाइयों में उपलब्ध करवाया जाएगा। छठे चरण की नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है। शिक्षा विभाग को 9,000 नियोजन इकाइयों से 48 हजार खाली पदों के बारे में जानकारी मिली है। इसके अतिरिक्त 30,000 से अधिक पद खाली होने की उम्मीद है।
दीपक कुमार सिंह जो शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं, वह कहते हैं कि सभी विद्यालय स्तर और नियोजन इकाई स्तर पर शुरुआती से शिक्षकों के खाली पदों का ब्योरा मांगने का आदेश दिया गया है। फिर विषयवार और कोटिवार रिक्त पदों की सूची शिक्षा विभाग के वेबसाइट पर 27 जुलाई तक अपलोड होगी।
शिक्षकों की बहाली से जुड़ी जानकारी जारी
इस दौरान विभाग के द्वारा शिक्षक नियोजन से जुड़ा हुआ समय-सारणी भी बना लिया जाएगा। खबर के मुताबिक, सातवें चरण के लिए शिक्षक नियोजन का शेड्यूल अगस्त के पहले सप्ताह में ही जारी कर दी जाएगी। शिक्षा विभाग इसी बीच शिक्षा नियोजन से शुरू हुई शेड्यूल भी तैयार कर लेगी। जानकारी के अनुसार, अगस्त के स्टार्टिंग में ही सातवें चरण के शिक्षक बहाली के लिए शेड्यूल जारी किया जाएगा।
राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बताया कि शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया छठे चरण की अंतिम चरण में है। शिक्षकों के खाली पद रहने के बाद सातवें चरण की नियुक्ति प्रक्रिया में उन पदों को शामिल किया जाना है। उन्होंने जानकारी दी कि अगस्त माह के पहले सप्ताह में नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर शेड्यूल जारी करने का निर्देश अफसरों को दिया गया है।
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023