माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। छठे चरण की बहाली प्रक्रिया (Bihar Teacher Recruitment) लगभग ढाई महीने के बाद फिर से शुरू हो गई। इस चरण के तहत सोमवार को लगभग 32 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग (Education Department) ने शेड्यूल जारी किया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक अभ्यार्थियों से 28 अप्रैल से 27 मई तक आवेदन पत्र लिया जाएगा। चयनित कैंडिडेट्स को 27 और 28 जुलाई को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा।
बता दें कि इन नियुक्तियों के लिए वही आवेदन कर सकेंगे जो एसटीईटी 2011 पास अप्रशिक्षित अभ्यर्थी, जिन्होंने सेशन साल 2017-19 में 29 जून, 2019 तक बीएड एग्जाम क्वालीफाई कर लिया हो। पटना हाई कोर्ट के आदेश के आलोक में शिक्षा विभाग ने इस बाबत आदेश जारी किया है। वैसे अभ्यर्थी जो 2017-19 B.ed पास हैं और उन्होंने पहले आवेदन किया है, उन्हें फिर से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
शिक्षा विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक 28 मई से 10 जून तक औपबंधिक मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। मेधा सूची का नियोजन 15 जून तक समिति से अनुमोदन रिसीव कर लिया जाएगा और जारी भी उसी दिन किया जाएगा। 17 जून से 4 जुलाई तक अभ्यर्थियों से प्रोविजनल मेरिट लिस्ट पर आपत्ति ली जाएगी। 8 जुलाई तक आपत्तियों का निवारण किया जाएगा।
मेधा सूची 10 जुलाई को प्रकाशित की जाएगी। मूल प्रमाण पत्रों का मिलान और सत्यापन 13 से 17 जुलाई के बीच किया जाएगा। अंतिम मेधा सूची पर 20 जुलाई तक अप्रूवल लिया जाएगा। अंतिम मेधा सूची को 22 जुलाई तक सार्वजनिक किया जाएगा। जिले के एनआईसी वेबसाइट पर मेरिट लिस्ट एवं रोस्टर के आधार पर सलेक्टेड कैंडीडेट्स की लिस्ट तथा स्कूल और विषयवार रिक्ति को 25 जुलाई तक प्रकाशित किया जाएगा। जिला परिषद नियोजन इकाई के माध्यम से 28 जुलाई को नियुक्ति पत्र अभ्यर्थियों को सौंपा जाएगा।