बिहार (Bihar) के चयनित शिक्षकों के नियुक्ति (Teacher Appointment Letter) के लिए बिहार सरकार उनकी नियोजन इकाई द्वारा अप्वाइंटमेंट लेटर जारी करने की योजना बनाई है, जिसके मद्देनजर छोटे चरण में चयनित राज्य के 42,902 अभ्यार्थियों को आज से अपॉइंटमेंट लेटर (Bihar Teacher Appointment Letter) देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि पटना में भी अलग-अलग प्रखंडों में कुल 1,213 अभ्यार्थियों अप्वाइंटमेंट लेटर दिए जाएंगे।
आज से शुरू हुई नियुक्ति पत्र की प्रक्रिया
42,902 अभ्यर्थियों को अप्वाइंटमेंट लेटर देने के लिए विभागीय प्रावधान के अनुसार नियोजन इकाइयों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिसके तहत नियोजन इकाई के पदों की संख्या के अनुरूप चयनित अभ्यार्थियों को उनके नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। समिति के सदस्य सचिव के हस्ताक्षर से भेजे गए इन अप्वाइंटमेंट लेटर्स के साथ पदस्थापन को लेकर विद्यालय में योगदान के लिए 30 दिनों की समय सीमा निर्धारित की गई है।
जमा करने होंगे ये जरूरी दस्तावेज
बता दे इसे लेकर संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक नियुक्ति पत्र की संपुष्टि यानी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नियोजन इकाई से कराने के बाद अभ्यर्थियों का योगदान स्वीकृत किया जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र से पहले शपथ पत्र और मेडिकल सर्टिफिकेट भी देना अनिवार्य होगा। बता दें योगदान के समय संबंधित अविवाहित अभ्यार्थियों से दहेज नहीं लेने का शपथ पत्र और संबंधित सभी अभ्यार्थियों से मेडिकल से संबंधित प्रमाण पत्र लिए जाएंगे।
इन सभी अनिवार्य शर्तों के बाद ही योगदान की प्रक्रिया पूरी होगी। बता दें इन प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद जरूरी कागजात यानी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और शपथ पत्र बनवाने को लेकर पिछले कई दिनों से शिक्षक अभ्यार्थी लगातार अनुमंडल और सिविल सर्जन कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। मालूम हो कि छठे चरण में 90000 से ज्यादा सीटों पर वैकेंसी निकाली गई है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024