बिहार में 1.78 लाख शिक्षकों की भर्ती, BPSC सचिव ने बताई- फॉर्म से लेकर परीक्षा तक की तारीखें और सिलेबस

BPSC Teacher exam Date and Syllabus: बिहार में शिक्षकों की बंपर बहाली का रास्ता फाइनली साफ हो गया है। बिहार सरकार जल्द ही राज्य भर में 1,78,000 शिक्षकों की भर्ती करने वाली है। शिक्षकों की इस भर्ती प्रक्रिया पर जहां एक ओर कैबिनेट की मुहर लग चुकी है, तो वहीं BPSC भी इसकी तैयारियों में जुट गया है। बहाली को लेकर बीपीएससी की ओर से पहले से अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही BPSC सचिव ने शिक्षक बहाली के लिए होने वाली परीक्षा के फॉर्म की तारीखों से लेकर परीक्षा की तारीखों तक से जुड़ी जानकारी साझा की है।

शिक्षक बहाली के लिए कब होगी BPSC की परीक्षा?

राज्य भर में 1,78,000 शिक्षकों की भर्ती के प्रस्ताव को नीतीश सरकार की ओर से मंजूरी मिल गई है। इसी के साथ राज्य भर में 85477 प्राथमिक शिक्षकों, 1745 माध्यमिक शिक्षकों और 90804 उच्च माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। परीक्षा की तारीखों को लेकर BPSC आयोग के सचिव रवि भूषण ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि- तारीखों के फाइनल अपडेट को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की जा रही है। मई के आखिरी सप्ताह तक परीक्षा से जुड़े विज्ञापन जारी कर दिए जाएंगे, तो वही जून के आखिर तक परीक्षा की तारीखों का ऐलान हो जाएगा और अगस्त तक परीक्षाएं ली जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें- BPSC के तहत होगी बिहार में नए शिक्षकों की नियुक्ति, सिलेबस और पैटर्न के साथ जान लें सैलरी डिटेल

गौरतलब है कि बिहार में शिक्षकों की बहाली की यह पूरी प्रक्रिया इस साल के दिसंबर महीने से पहले पूरी कर ली जाएगी। बीपीएससी के तहत शिक्षकों की बहाली को लेकर होने वाली परीक्षा की तारीखों पर मंथन चल रहा है। अंतरिम रूप के साथ जल्द ही विज्ञापन फार्म की तारीखें और परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी।

BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा का सिलेबस क्या होगा?

इसके साथ ही BPSC आयोग के सचिव रवि भूषण ने BPSC परीक्षा के सिलेबस की जानकारी भी साझा की और बताया कि पहली से पांचवी यानी प्राइमरी सेक्शन के शिक्षकों की भर्ती परीक्षा में जनरल स्टडी, 6 से 8वीं की परीक्षा में जनरल स्टडी और विषय से संबंधित, 9वीं और 10वीं की परीक्षा में जनरल स्टडी और विषय से संबंधित और 11वीं 12वीं की परीक्षा में जनरल स्टडी और विषय से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।