होली के बाद बिहार (Bihar) में मौत का तांडव लगातार बढ़ता जा रहा है। बिहार के भागलपुर, बांका और मधेपुरा में जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या (Bihar Poisonous Liquor Death) लगातार बढ़ती जा रही है। यहां अांकड़ा अब तक 37 तक पहुंच चुका है। वही अभी भी कुछ लोगों का इलाज जारी है। वहीं बिहार पुलिस (Bihar Police) मुख्यालय ने भागलपुर और बांका के डीएम और एसपी की जॉइंट जांच रिपोर्ट (Bihar Police Report On Death) को सार्वजनिक करते हुए कई खुलासे किए। इस रिपोर्ट के मुताबिक इन लोगों की मौत की वजह शराब का सेवन करना नहीं है।
ज्वाइंट जांच रिपोर्ट ने उड़ाये सबके होश
गौरतलब है कि भागलपुर डीएम और एसएसपी की संयुक्त जांच रिपोर्ट के मुताबिक परिजनों की सहमति से मिथुन कुमार और विनोद राय का पोस्टमार्टम करवाया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक दोनों का बेसरा जांच के लिए एफएसएल भाजा गया है। निलेश कुमार का अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा कर दिया गया है। वहीं संदीप कुमार की मौत की वजह हार्टअटैक बताई गई है। रिपोर्ट में अभिषेक कुमार नाम के शख्स की मौत की वजह तबियत बिगड़ नाम बताया गया है। भागलपुर प्रशासन के मुताबिक मामले की जांच अभी भी जारी है और जांच पूरी होने के बाद ही इस पूरे मामले की हकीकत का खुलासा हो सकेगा।
वहीं बात बांका में लोगों की संदिग्ध मौत की करें तो जिले के डीएम और एसपी द्वारा दी गई रिपोर्ट को अपर मुख्य सचिव मध निषेध उत्पादन एवं निबंधन विभाग को भेज दिया गया है। इस ज्वाइंट रिपोर्ट में जहरीली शराब के सेवन से किसी भी व्यक्ति की मौत की बात से साफ इंकार कर दिया गया है। रिपोर्ट में कई चौका देने वाले खुलासे सामने आए हैं… और वह यह है कि किसी भी मृतक का पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पोस्टमार्टम के लिए परिजन तैयार नहीं हुए और बिना पोस्टमार्टम के ही 9 मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
प्रशासन की बढ़ी मुश्किलें
प्रशासन द्वारा जारी किए गए इस जांच रिपोर्ट पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। सवाल यह है कि किसी भी मृतक का आखिर पोस्टमार्टम क्यों नहीं करवाया गया? परिजनों के कह देने पर प्रशासन ने कानूनी कार्रवाई को नजरअंदाज क्यों किया? पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इस मामले की हकीकत सामने आ सकती थी। ऐसे में क्या था जिसे छुपाने का प्रयास किया जा रहा है। बता दे भागलपुर, बांका और मधेपुरा जिले में संदिग्ध स्थिति में मरने वालों की संख्या 37 हो गई है। जिनमें से 22 लोग भागलपुर के हैं, जबकि 12 बांका के और 3 मधेपुरा के है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024