बिहार: STET पास सभी अभ्यर्थियों की नौकरी पक्की, इसके बावजूद 6794 सीटें रहेगी खाली

2019 के बिहार माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा STET  में पास अभ्यर्थियों के लिए एक खुशखबरी है। जो अभ्यर्थी 2019 की STET परीक्षा में पास किए हैं उनको नौकरी मिलना लगभग तय माना जा रहा है। बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित STET परीक्षा 2019 में पेपर एक और पेपर दो में जितने भी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं उससे करीब 2 गुना से अधिक सीटें राज्य के माध्यमिक स्कूलों में अभी खाली है।

एक रिपोर्ट के अनुसार माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक यानी नौवीं से बारहवीं तक के लिए 15 विषयों की कुल 33440 सीटों के लिए 2019 के एसटीइटी परीक्षा आयोजित की गई थी। इनमें से नवमी और दशमी के लिए कुल 25270 और 11वीं  12वीं के लिए 12170 सीटें थी। जबकि इस परीक्षा में 30676 अभ्यर्थी पास हुए हैं। मतलब साफ है  कि इन सभी अभ्यर्थियों को नौकरी मिलने के बाद भी 6794 सीटें खाली रह जाएंगे।

सोमवार को जो रिजल्ट जारी हुआ है उसके अनुसार उर्दू विषय की 1000 सीटें रिक्त हैं लेकिन पास मात्र 832 अभ्यर्थी ही हुए हैं, इसी तरह संस्कृत की 1055 सीटें खाली है लेकिन पास मात्र 862 अभ्यर्थी ही हुए हैं, इसी प्रकार साइंस में 5055 सीटें खाली पड़ी हैं परंतु पास छात्र 4383 ही है।

इस रिपोर्ट के अनुसार माध्यमिक कक्षाओं के लिए उच्च माध्यमिक के मुकाबले ज्यादा अभ्यर्थी पास हुए हैं। माध्यमिक में 25250 सीटों के लिए 22145 अभ्यर्थी पास हुए हैं वहीं उच्च माध्यमिक में 12170 सीटों के लिए मात्र 8531 भर्ती ही पास हुए हैं।

मात्र सामाजिक विज्ञान मे भरी सीटें

बिहार बोर्ड के द्वारा जो रिजल्ट जारी किया है किया गया है उसके अनुसार माध्यमिक कक्षाओं के लिए सामाजिक विज्ञान ही ऐसा एक विषय है जिसमें जितनी सीटें हैं उतने अभ्यर्थी पास हुए हैं। सामाजिक विज्ञान में कुल 5054 सीटें रिक्त हैं और इसके लिए 5055 अभ्यर्थी पास हुए हैं। वही उर्दू के लिए 68 सीटें , संस्कृत के लिए 193 सीटें,  हिंदी के लिए 188 सीटें, विज्ञान के लिए 671 सीटें ,गणित के लिए 689 सीटें और अंग्रेजी के लिए 1220 सीटें रिक्त रह गई है

Manish Kumar

Leave a Comment