बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में लगातार हो रहे ढांचागत निर्माण के साथ राजधानी की तस्वीर बदल रही है। इस कड़ी में आप पटना में 38 जगहों पर स्मार्ट पार्किंग (Smart Parking Zone In Patna) बनाने की योजना भी तैयार की गई है। पीपीपी मोड पर बनने वाले पार्किंग के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू हो जाएगी। इसके बाद लोगों को ऐप (Smart Parking Zone App) की मदद से नजदीकी पार्किंग स्पोर्ट की जानकारी बड़ी आसानी से मिल जाएगी। वाहनों के लिए इसमें चार्जिंग की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। निगम की ओर से वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने हेतु आरएफआईडी सेंसर युक्त बूम बैरियर, वाहनों का रिकॉर्ड, गाड़ी का मॉडल, प्लेट नंबर, आदि सभी के लिए विशेष तरह के प्रबंध किए गए हैं।
राजधानी में बनेंगे स्मार्ट पार्किंग एरिया
बता दे इस स्मार्ट पार्किंग परियोजना के पूरा हो जाने के उपरांत लोगों को इसमें कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी। पार्किंग में वाहनों का आवागमन श्रेणी व तरीके से किया जाएगा, जिससे वाहनों की कतार नहीं लगेगी। साथ ही किसी भी सार्वजनिक स्थल पर नजदीकी पार्किंग की जानकारी ऐप के जरिए लोग आसानी से ले सकेंगे। इसके लिए ऐप भी विकसित किया जा रहा है।
बात पार्किंग शुल्क की करें तो बता दें पार्किंग शुल्क का भुगतान ऐप स्मार्ट कार्ड और ऑटो-पे स्टेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही ई-वाहनों की चार्जिंग के लिए भी इसमें खास तरह की सुविधा दी जाएगी। स्मार्ट पार्किंग से पहले ही पार्किंग स्थल रिजर्व करने के लिए भी आप ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें दिव्यांग जनों के लिए भी एक पार्किंग एरिया रिजर्व रखा जाएगा।
खास बात यह है कि इसमें आपको मासिक पास की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। मासिक पास की सुविधा लेने पर पार्किंग शुल्क में रियायत मिलेगी। स्मार्ट पार्किंग में शौचालय व पेयजल की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। स्मार्ट पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम के मद्देनजर डिजिटल पेमेंट की वजह से संबंधित पार्किंग स्थल की कमाई पर निगम द्वारा नजर रखी जाएगी। साथ ही विशेष केंद्रों की वजह से यह जानकारी भी मिलती रहेगी कि किस पार्किंग में कौन सी गाड़ी कितनी देर खड़ी रही।