बिहारशरीफ के लोगों मिलेगा जाम से छुटकारा! मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की कवायद हुई शुरू

बिहारशरीफ के लोगों के लिए अच्छी खबर है। शहर में स्मार्ट सिटी परियोजना के 16 कार्य पूरे हो गए हैं। वहीं वर्तमान में अलग-अलग चरणों में 14 काम चल रहा है। जिले के डीएम शशांक शुभंकर ने सोमवार को स्मार्ट सिटी के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने बिहार शरीफ के बिहार कला भवन के जोर्णीदार और सौंदर्यीकरण कार्य तथा शहर में उचित स्थान पर मल्टी लेवल पार्किंग बनाने के लिए संभावना तलाशने की बात कही। डीएम ने कहा कि जल्द ही इसका निर्माण शुरू किया जाए।

डीएम ने बताया कि बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 103 करोड़ रुपए की लागत से 16 परियोजनाओं का कार्य पूरा हो गया है। जबकि विभिन्न चरणों में 717 करोड़ के लागत से 14 योजनाओं का काम जारी है एवं 113 करोड़ रुपए खर्च कर चार योजनाओं का काम होना है, इसके लिए निविदा निकल चुकी है। डीएम ने निर्देश दिया कि धनेश्वर घाट में आधुनिक लाइब्रेरी निर्माण का कार्य जल्द शुरू किया जाए। उन्होंने बरसात से पहले ही नाला रोड का निर्माण और सीवरेज नेटवर्क सिस्टम के तहत कराए जा रहे कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया।

प्रगति बैठक में डीएम ने तमाम बिंदुओं की जानकारी ली। बैठक में खास तौर पर नालंदा महिला कॉलेज का डेवलपमेंट, नालंदा हेल्थ क्लब के विकास कार्य, इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर और बिहार शरीफ के बाजार समिति के दोनों फेजों के काम को लेकर चर्चा हुआ। विद्युत कार्यपालक अभियंता को डीएम ने कहा कि बाजार समिति में स्ट्रीट लाइट को स्थानांतरित किया जाए।

ये सारे हो चुके है पूरे 

बता दें कि शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जो काम पूरे हो गए हैं उनमें नालंदा हेल्थ क्लब जीर्णोद्धार का प्रथम फेज, धनेश्वर घाट तालाब का जीर्णोद्धार, रामचंद्रपुर बस स्टैंड में पीसीसी, सरकारी इमारतों पर 62 केवी का सौर इकाई, इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर, बाजार समिति की चारदीवारी और बड़ी पहाड़ी में जल संग्रह का कार्य शामिल है।

Share on