दरभंगा में बन‌ रहा है बिहार का दूसरा आईटी पार्क, दुनिया के किसी भी हिस्से से जुड़ सकेंगे यहां के युवा, जानें किया है खास

बिहार सरकार (Bihar Government) ने दरभंगा को बड़ी सौगात दी है। बिहार का दूसरा आईटी पार्क दरभंगा में स्थापित (Bihar Second IT Park In Darbhanga) किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक अक्टूबर महीने से यह शुरू भी हो जाएगा। तकरीबन नौ करोड़ 30 लाख रूपए की राशि खर्च कर सरकार आईटी पार्क (Nitish Government Budget For IT Park) का निर्माण कर रही है। जिले के बहादुरपुर के रामनगर डब्ल्यूआईटी के पास आईटी पार्क (IT Park) का निर्माण हो रहा है। इसके बनने से यहां के लोगों को कई प्रकार के फायदे होंगे।

Bihar New IT park is built in Darbhanga

दरभंगा में बनेगा बिहार का दूसरा IT पार्क

बिहार के दूसरी आईटी पार्क को सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ़ इंडिया के नाम से जाना जाएगा। इसका संचालन केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के जिम्मे है। कोरोना के चलते घर से ही अपनी ड्यूटी कर रहे आईटी इंजीनियरों को सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क में काम करने की सुविधा मिलेगी।

Bihar New IT park is built in Darbhanga
प्रतीकात्मक तस्वीर

 

साइट के इंजीनियर विजय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि दरभंगा में आईटी पार्क बनने से इस सेक्टर में काम करने वाले इंजीनियरों का काफी फायदा होगा। पटना के बाद बिहार के दूसरी आईटी पार्क बनने से मिथिला के लोगों को कई तरह के फायदे मिलेंगे। विजय कुमार ने बताया कि भागलपुर में भी आईटी पार्क निर्माण का काम चल रहा है। यह आईटी पार्क दो मंजिला होगा यहां इंजीनियर अपने स्टार्टअप प्रोग्राम की शुरुआत कर सकते हैं।

Bihar New IT park is built in Darbhanga

बता दें कि आईटी पार्क निर्माण से दरभंगा का तो फायदा होगा ही जबकि यहां के युवा देश और दूसरे मुल्क में भी अपना जौहर दिखा सकेंगे। दरभंगा में निर्माणाधीन आईटी पार्क का मॉडल बेंगलुरु में बने आईटी पार्क जैसा है। पार्क का निर्माण 60 फीसद पूर्ण हो चुका है, बाकी का 40 फीसद भी जल्द ही पूरा किया जाएगा। आईटी पार्क के सहयोग से दरभंगा के आईटी युवा दुनिया के किसी भी हिस्से से जुड़ सकते हैं। यह पार्क ज्ञान हासिल करने में मददगार साबित होगा। आईटी पार्क निर्माण से मिथिला की सूरत बदलने की उम्मीद है।

Kavita Tiwari