बिहार: डीएम ने बच्चों संग जमीन पर बैठकर चखा खिचड़ी-चोखा का स्वाद, फिर अंग्रेजी की ली क्लास

रोहतास के जिलाधिकारी आईएएस धर्मेंद्र सिंह (DM Dharmendra Singh) इन दिनों सुर्खियों में छाये हुए है और ऐसा इसलिए क्योकि कभी वह नल जल स्कीम की पड़ताल करने खुद ही पानी की ऊंची टंकी पर चढ़ जाना, कभी दिव्यांग के घर देर रात पहुंचकर कुशलक्षेम पूछते है, तो कभी स्कूल मे बच्चों के मीड-डे मीड में बन रहे खाने (DM Dharmendra Singh Ate Mid Day Meal Food) की जांच-पड़ताल करने पहुंच जाते हैं। ऐसे में डीएम धर्मेंद्र कुमार का अब एक नया अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है। दरअसल बीते दिनों वह जिले के राजापुर के अलग-अलग स्कूलों का मुआयना करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई स्कूलों में शिक्षक की भूमिका भी निभाई। इतना ही नहीं राजापुर के उत्क्रमित मध्य स्कूल, सेबेया में तो उन्होंने बरामदे पर बैठकर बच्चों के साथ दोपहर का भोजन ‘मिड डे मील’ भी खाया।

स्कूलों का औचक निरिक्षण करने पहुंचे डीएम धर्मेंद्र

बता दें कि इन दिनों रोहतास के स्कूलों के गुणवत्ता में सुधार हेतु जिला स्तर से निरंतर कोशिश कर कई बदलाव किए जा रहे हैं, जिसके बाद प्रशासनिक और विभागीय अधिकारी स्कूलों में समय दे रहे हैं और औचक निरीक्षण कर हालातों का जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में जिलाधिकारी आईएस धर्मेंद्र कुमार राजापुर ब्लॉक के 8 पंचायतों की योजनाओं की जांच के लिए पूरे दल बल के साथ पहुंचे थे।

बच्चों की अंग्रेजी की क्लास ली

इसी कड़ी में डीएम ने स्कूल के बच्चों की अंग्रेजी की क्लास भी ली और जमीन पर बैठकर साधारण अंदाज में बच्चों के साथ खिचड़ी-चोखा खाते भी नजर आएं। इस दौरान उनका सादा अंदाज देख सभी लोग हैरान हो गए। इसके बाद उनके साथ जिला के शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार और अन्य अधिकारियों भी बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाना लगे।

whatsapp channel

google news

 

डीएम के इस अंदाज को देखकर ग्रामीण लोग बेहद खुश दिखे। खाना खाने के दौरान डीएम लगातार बच्चों से बातचीत करते रहें। उन्होंने पूरे सप्ताह भर के खाना के मीनू के बारे में जानकारी प्राप्त की। बच्चों ने कहा कि कभी-कभी खाना ठीक नहीं रहता है, सब्जी में स्वाद नहीं रहता है, तो कभी दाल पतली रहती है। इसके बाद डीएम ने तुरंत ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को कई आदेश दिए और आगे से इस बात का पूरा ख्याल रखने के निर्देश जारी किये।

Share on