रामनवमी के चलते बदली रहेगी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था, इन रूटों पर रहेगी नो-एंट्री, देखें

बिहार (Bihar) में रामनवमी (Ram Navami Special) की तैयारियों के मद्देनजर पटना शहर की यातायात व्यवस्था में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। नई यातायात व्यवस्था के मुताबिक पटना में 9 अप्रैल की सुबह 8:00 से 10 अप्रैल के रात 11:00 बजे तक नई रूट (Patna Road Route Change For Ram Navami Special) व्यवस्थाओं जारी की गई है, जिसके मद्देनजर डाक बंगला चौराहा और आर ब्लॉक के साथ अन्य मार्गों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इसके साथ ही निजी और व्यवसायिक वाहन इन प्रतिबंधित मार्गो पर नहीं जा सकेंगे। इसके साथ ही महावीर मंदिर पहुंचने के लिए भक्तों के लिए भी पूरे चाक-चौबंद किए जा रहे हैं।

Ram Navami Special in Bihar

पटना में रामनवमी की तैयारियां शुरू

मालूम हो कि जिन श्रद्धालुओं को महावीर मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए जाना है, वो वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिम गेट और ब्लॉक के निकट से प्रवेश कर वीर कुंवर सिंह पार्क जेपीओ गोल बंदर होते हुए महावीर मंदिर तक पहुंच सकते हैं। इसके साथ ही वह दर्शन के बाद डाक बंगला रोड की तरफ से निकलेंगे। वाहनों की पार्किंग व्यवस्था वीरचंद पटेल पथ स्थित मिलर हाई स्कूल के मैदान और पथ परिवहन निगम कार्यालय परिसर में जाम से निजात के लिए की गई है।

Ram Navami Special in Bihar

whatsapp channel

google news

 

इन रूटों को किया गया बंद

साथ ही जो लोग दर्शन करने के लिए आते हैं, वह अपने वाहन बुद्ध स्मृति पार्क स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में भी खड़ी कर सकते हैं। इसके साथ ही महावीर मंदिर के पास व वीणा सिनेमा हॉल रोड में ऑटो व अन्य व्यवसायिक वाहनों के प्रवेश को पूरी तरीके से बंद रखा गया है। बता दे डाकबंगला चौराहा से पटना जंक्शन के बीच वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इस कड़ी में निजी वाहन डाकबंगला चौराहा से भट्टाचार्य रोड व गांधी मैदान की तरफ जा सकते हैं।

Also Read:  बिहार में बदल गया दाखिल खारिज का नियम, अब नहीं चलेगी CO की मनमानी, सरकार ने दिया नया आदेश

Ram Navami Special in Bihar

मंदिर दर्शन के लिए अपनाये ये रूट

इसके साथ ही पटना जंक्शन की तरफ जाने वाले यात्री करबिगहिया की तरफ से जा सकते हैं। बुद्ध मार्ग रोड पर से फ्लाईओवर के नीचे वाहनों का परिचालन इस दौरान बाधित रहेगा। बुद्ध मार्ग होकर दर्शनार्थियों को कतार में लगने की परमिशन नहीं दी गई है। साथ ही फूल, प्रसाद और माला वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिमी छोर पर खरीद आप मंदिर में पूजा के लिए जा सकते हैं।

Share on