बिहार (Bihar) में रामनवमी (Ram Navami Special) की तैयारियों के मद्देनजर पटना शहर की यातायात व्यवस्था में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। नई यातायात व्यवस्था के मुताबिक पटना में 9 अप्रैल की सुबह 8:00 से 10 अप्रैल के रात 11:00 बजे तक नई रूट (Patna Road Route Change For Ram Navami Special) व्यवस्थाओं जारी की गई है, जिसके मद्देनजर डाक बंगला चौराहा और आर ब्लॉक के साथ अन्य मार्गों पर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इसके साथ ही निजी और व्यवसायिक वाहन इन प्रतिबंधित मार्गो पर नहीं जा सकेंगे। इसके साथ ही महावीर मंदिर पहुंचने के लिए भक्तों के लिए भी पूरे चाक-चौबंद किए जा रहे हैं।
पटना में रामनवमी की तैयारियां शुरू
मालूम हो कि जिन श्रद्धालुओं को महावीर मंदिर में प्रसाद चढ़ाने के लिए जाना है, वो वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिम गेट और ब्लॉक के निकट से प्रवेश कर वीर कुंवर सिंह पार्क जेपीओ गोल बंदर होते हुए महावीर मंदिर तक पहुंच सकते हैं। इसके साथ ही वह दर्शन के बाद डाक बंगला रोड की तरफ से निकलेंगे। वाहनों की पार्किंग व्यवस्था वीरचंद पटेल पथ स्थित मिलर हाई स्कूल के मैदान और पथ परिवहन निगम कार्यालय परिसर में जाम से निजात के लिए की गई है।
इन रूटों को किया गया बंद
साथ ही जो लोग दर्शन करने के लिए आते हैं, वह अपने वाहन बुद्ध स्मृति पार्क स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में भी खड़ी कर सकते हैं। इसके साथ ही महावीर मंदिर के पास व वीणा सिनेमा हॉल रोड में ऑटो व अन्य व्यवसायिक वाहनों के प्रवेश को पूरी तरीके से बंद रखा गया है। बता दे डाकबंगला चौराहा से पटना जंक्शन के बीच वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। इस कड़ी में निजी वाहन डाकबंगला चौराहा से भट्टाचार्य रोड व गांधी मैदान की तरफ जा सकते हैं।
मंदिर दर्शन के लिए अपनाये ये रूट
इसके साथ ही पटना जंक्शन की तरफ जाने वाले यात्री करबिगहिया की तरफ से जा सकते हैं। बुद्ध मार्ग रोड पर से फ्लाईओवर के नीचे वाहनों का परिचालन इस दौरान बाधित रहेगा। बुद्ध मार्ग होकर दर्शनार्थियों को कतार में लगने की परमिशन नहीं दी गई है। साथ ही फूल, प्रसाद और माला वीर कुंवर सिंह पार्क के पश्चिमी छोर पर खरीद आप मंदिर में पूजा के लिए जा सकते हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024