बिहार के रफीक अदनान खाते हैं इतना सारा खाना, दो बीवियां भी नहीं भर पाती पेट, 200 किलो के पार पहंचा वजन

बिहार (Bihar) के एक शख्स का नाम इन दिनों खासा सुर्खियां बटोरता नजर आ रहा है। हालांकि यह बात अलग है कि इन्होंने कोई ऐसा कारनामा नहीं कर दिखाया, जिसके लिए उनकी चर्चा की जाए। दरअसल यह शख्स बहुत ज्यादा खाना खाता है। इतना ही नहीं जब इसकी पहली पत्नी इनके लिए भरपेट खाना नहीं पका पाई, तो इन महाश्य ने दूसरी शादी (Rafiq Adnan Get Two Marriage For Food) कर ली। जी हां खाना खाने के लिए दूसरी शादी… बिहार के कटिहार के मनसाही प्रखंड के जयनगर के रहने वाले इस शख्स का नाम रफीक अदनान (Rafiq Adnan) है।

Rafiq Adnan From Bihar Bihar

कौन है रफीक अदनान

अगर कहीं भी खाना खाने का कोई कंपटीशन हो तो यह कहना गलत नहीं होगा कि बिहार के रफीक अदनान इस कंपटीशन को जीत सकते हैं। बिहार के कटिहार में रहने वाले अदनान का वजन 200 किलो के पार पहुंच गया है। वह अपनी बुलेट कार पर सवार होकर ही इधर-उधर जाते हैं, क्योंकि कोई दूसरी गाड़ी उनका वजन नहीं खेल सकती।

बुलट वाला जीजी करते हैं लोग

बता दे अदनान को जिस इलाके में रहते हैं वहां उन्हें बुलेट वाला जीजा कह कर बुलाया जाता है। अदनान का वजन 2 क्विंटल यानी 200 किलो से भी ज्यादा है। उनके मोटापे को उनकी तस्वीर देख कर ही समझा जा सकता है। खाने के शौकीन रफीक अदनान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने मोटापे के लिए कई बार सुर्खियां बटोर चुके हैं।

whatsapp channel

google news

 

Rafiq Adnan From Bihar Bihar

कितना खाना खाते हैं रफीक अदनान

रफीक अदनान अभी महज 30 साल के हैं और एक टाइम में वह 3 किलो चावल खा जाते हैं। ऐसे में अब आप खुद ही अंदाजा लगा लीजिए कि 3 किलो चावल खाने के लिए कितनी दाल और सब्जी लगेगी। रफीक के मुताबिक वह रोटियां थोड़ी कम खाते हैं। बात आंकड़ों के आधार पर करें तो वह एक बार में चार पांच किलो आटे की रोटियां खा जाते हैं। इसके साथ ही वह 1 दिन में 4 किलो दूध और 2 किलो चिकन-मटन के साथ डेढ़ किलो मछली भी चट कर जाते हैं।

Also Read:  बिकिनी पहनकर Coffee बेचती है ये लड़की, बंपर सेल के बावजूद भी हो रहा है घाटा! पढ़े पूरा मामला

Rafiq Adnan From Bihar Bihar

खाने के लिए की दूसरी शादी

यह बात बेहद हैरान करने वाली है कि रफीक की पहली पत्नी उनका पेट नहीं भर पाती थी। वह पूरा दिन खाना बनाती थी, लेकिन इसके बावजूद भी उनका पेट नहीं भरता था। ऐसे में उन्होंने दूसरी शादी कर ली और आलम यह है कि उनके खाने के बाद घर में इतना भोजन भी नहीं बचता कि वह दोनों पत्नियां पेट भर के खा लें।

कोई नहीं करता दावत पर इनवाइट

रफीक अदनान की खुराक इतनी ज्यादा है कि उनके पड़ोसी और उनके रिश्तेदार भी उन्हें कभी दावत पर नहीं बुलाते। लोगों का कहना है कि इसके पीछे का कारण उनकी भूख है। सभी जानते हैं कि रफीक अदनान कई आदमियों का खाना अकेले ही खा जाते हैं। ऐसे में उन्हें अपने यहां खाने पर इनवाइट करना उनके बस की बात नहीं है।

Share on