लालटेनधारी के साथ मिलकर तीर चलायेंगे नीतीश, बीजेपी बिहार में सत्ता से होगी बाहर

बिहार का सियासी समीकरण (Bihar Political Crisis) पूरी तरह से बदल गया है। ऐसे में नए समीकरण से जहां बीजेपी पूरी तरह से बाहर नजर आ रही है, तो वहीं आरजेडी-जेडीयू (JDU-RJD) के साथ अन्य दलो के महागठबंधन से बनने वाली सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ही एक बार फिर बिहार (Bihar) की कमान संभालेंगे। वही लालू के लाल तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपने समर्थन से पहले अपनी शर्त भी रख दी थी, जिसके मुताबिक उन्होंने गृह मंत्रालय मांगा था। प्रदेश के सियासी उलटफेर के कयासों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी और तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने ट्वीट कर इस सियासी समीकरण पर स्टैंप लगा दी है। उन्होंने कहा- राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे हैं लालटेनधारी…

बिहार की सत्ता से बाहर बीजेपी

रोहिणी आचार्य के इस ट्वीट से यह तो साफ हो गया है कि आरजेडी और जेडीयू के बीच अगले सियासी समीकरण को लेकर बात बन गई है। नीतीश कुमार किसी भी वक्त बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने का ऑफिशियल ऐलान भी कर सकते हैं। आरजेडी और कांग्रेस के साथ मिलकर वह जल्द ही एक बार फिर बिहार की सत्ता पर काबिज होंगे।

whatsapp channel

google news

 

इस कड़ी में कांग्रेस और लेफ्ट दलों ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को अपना समर्थन पत्र सौंप दिया है। नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मुलाकात करने के लिए वक्त मांगा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 4:00 बजे नीतीश कुमार राज्यपाल फागू सिंह चौहान से मुलाकात करने वाले हैं। बता दे आज सुबह 11:00 बजे नीतीश कुमार ने पटना में अपने आवास पर विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई थी, जिसके बाद बिहार के इस नए सियासी समीकरण पर स्टैंप लगी है।

Share on