साड़ी वाली महिला के राज से उठा पर्दा, आधी रात को हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हाइवे पर करती थी इशारे

बिहार (Bihar) के हाजीपुर से मुजफ्फरपुर हाईवे (Hajipur Muzaffarpur highway) पर आवागमन तेजी से होता है, क्योंकि यह हाईवे बिहार से पटना के बीच संपर्क का सबसे मेन जरिया है। ऐसे में इस सड़क पर पूरे दिन से लेकर पूरे रात तक वाहनों की आवाजाही लगी रहती है। वही इस सड़क पर एक महिला हर रात टॉर्च जलाकर लोगों से मदद मांगती थी। इस दौरान साड़ी वाली इशारे करके लोगों से इस तरह मदद मांग (Saree Woman Gang) की थी कि कई बार लोग अपनी गाड़ी रोक देते थे। इसके बाद उन लोगों के साथ कुछ बुरा होना तय था। यहां आने वाले नए लोग अक्सर इस औरत की चाल का शिकार बन जाते थे।

साड़ी वाली महिला रचती थी लूट की साजिश

हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच को लेकर पुलिस (Bihar Police) ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए वाहन चालकों को लूटने वाले गिरोह का भांडाफोड़ किया है। दरअसल भागलपुर थाना क्षेत्र के गोरिया पुल के समीप साड़ी पहनकर लोगों को लूटने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार करते हुए गिरोह का भंडाफोड़ किया। पकड़े गए लुटेरों की पहचान थाना क्षेत्र के ही काकू गांव निवासी शिवचंद्र सिंह के तौर पर हुई है।

लुटेरें गैंग का भांड़ाफोड़

आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। बता दें मामले की प्राथमिकी सब इंस्पेक्टर रामानंद सिंह के बयान पर भगवानपुर थाने में पहले भी दर्ज कराई जा चुकी थी। पुलिस ने मंगलवार को इस शख्स को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने मौके से एक बाइक और एक टॉर्च भी बरामद किया है। इस मामले पर जानकारी साझा करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस तरह करते थे लुट की तैयारी

जानकारी के मुताबिक यहां गोरिया पुल के निकट रात में एक आदमी महिला कपड़े पहनकर टॉर्च से वाहन चालकों को ईशारे देता था। इसके बाद किसी भी ट्रक या गाड़ी के रुकने के बाद इस गिरोह के सदस्य उसे लूट लेते थे। मंगलवार की रात पुलिस को इस मामले में गुप्त सूचना मिली, कि गिरोह के सदस्य एक नई घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं, जिसके बाद सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और गिरोह के एक सदस्य को पकड़ लिया।

Kavita Tiwari