Bihar Weather: इन जगहों पर अगले 48 घंटे में होगी बारिश, अलर्ट जारी

देश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी का कहर (Heat wave) अपने चरम पर है। तपतपाती धूप के चलते आलम यह है, कि सड़कें वीरान पड़ी है और लोग घर से बाहर निकलने से पहले धूप को देख घबराए हुए है। बिहार भी गर्मी के प्रकोप से अछूता नहीं है। मार्च महीने में ही मौसम (Bihar Weather Update) का यह यू टर्न लोगों के लिए आफत बन गया है। धूप के तेवर लोगों के घर से बाहर निकलने के इरादे पर ब्रेक लगा दे रहे हैं। गर्मी और तपतपाती धूप का कहर लोगों के लिए परेशानी बन गया है। वहीं मौसम विभाग (Weather Forecast) ने अब लोगों के लिए राहत की खबर साझा करते हुए कहा है, कि राज्य के कई हिस्सों में अगले 48 घंटों में मौसम के शुष्क होने और 31 मार्च से 2 अप्रैल के बीच उत्तरी पूर्वी हिस्से में हल्की बारिश की संभावना जताई है।

Weather Report

राज्य के कुछ हिस्से में बारिश की संभावना

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी पूर्वी हिस्से के कई हिस्सों में बारिश तो कहीं हिस्सों में बारिश की बौछार हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसलिए मौसम विभाग 30 मार्च से 2 अप्रैल तक के समय के बीच मौसम के तेवर बदलने की संभावना जताई है।

Weather Report

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के पूर्णिया जिले में बारिश होने की संभावना बनी हुई है। वही सोमवार को मौसम का कहर लोगों के लिए आफत बना हुआ था, लेकिन मंगलवार के दिन लोगों को मौसम से कुछ राहत मिली। धूप निकली थी लेकिन मौसम में नमी थी। साथ ही 10 से 12 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चल रही थी। बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

Weather Report

राहतभरा रहा मंगलवार का दिन

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को राज्य के सभी हिस्सों में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बता दे रविवार को सोमवार के मुकाबले ज्यादा गर्मी थी। रविवार को तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस था। वहीं 24 घंटे में तापमान में दर्ज की गई और 3 डिग्री पारा भी नीचे लुढ़का। मौसम का मिजाज इस कदर बिगड़ा हुआ है कि मार्च में ही मई और जून जैसी गर्मी पड़ने लगी है और लोगों को इस गर्मी को देख मई और जून में पढ़ने वाली गर्मी का डर अभी से सताने लगा है।

Weather Report

‘लू’ के चलते अलर्ट जारी

बदले मौसम के मिजाज को देखकर मौसम विभाग ने कई जगहों पर अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं के चलते लू जैसे हालात हो गए हैं। ऐसे में सरकार द्वारा पहले से ही इलाज के लिए जिला के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त सुविधा की तैयारी की गई है। वही महिला बाल विकास मंत्रालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइन में धूप और लू से खतरे के चलते नवजात शिशु और 65 से अधिक उम्र के बुजुर्गों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।

Kavita Tiwari