बिहार (Bihar) में हाई स्पीड से चलने वाली वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन (Varanasi-Howrah Bullet Train) का काम तेजी से चल रहा है। इस कड़ी में अब एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक बिहार की पहली बुलेट ट्रेन (Bihar First Bullet Train) राजधानी पटना से नहीं, बल्कि गया-सासाराम (Gaya-Sasaram) से गुजरेगी। वाराणसी से हावड़ा के बीच बिहार-झारखंड (Bihar Jharkhand) होकर प्रस्तावित बुलेट ट्रेन के लिए हाई स्पीड रेलवे ट्रैक बिछाने और उस पर बुलेट ट्रेन चलाने का काम तेजी से चल रहा है। पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय की ओर से इस मामले में एक पत्र जारी कर इसके सर्वे से जुड़ी जानकारी साझा की गई है।
बिहार के इन जिलों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन
गौरतलब है कि वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के प्रारंभिक सर्वे का काम अब तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है। दरअसल हाल ही में राज्यसभा में इस मामले पर उठे सवाल को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने देश के सात रूटों पर बुलेट ट्रेन चलाने की जानकारी साझा की थी, जिसमें वाराणसी से हावड़ा रूट भी शामिल था। उनके द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक वाराणसी-हावड़ा के लिए सासाराम, गया, कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद के रास्ते इस बुलेट ट्रेन का रेलवे ट्रैक बिछाया जाएगा।
वही इस बुलेट ट्रेन के रूट को लेकर उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन भी किया गया, जिसके मद्देनजर गया जंक्शन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन के रूप में डिवेलप करने के मुद्दे पर बातचीत हुई। साथ ही काशी विश्वनाथ की नगरी वाराणसी जो कि एक पर्यटन स्थल है और ठीक उसी तरह गया भी भगवान बुद्ध की नगरी के तौर पर दुनिया भर में प्रसिद्ध है। ऐसे में इस प्रोजेक्ट से गया रेलवे स्टेशन को जोड़ा गया है। यही कारण है कि बुलेट ट्रेन को गया रेलवे स्टेशन से गुजारने का फैसला लिया गया।
वही इस बुलेट ट्रेन को आगे बढ़ाते हुए झारखंड के पारसनाथ से गुजारने का फैसला किया गया है। बता दे पारसनाथ भी एक विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल है। ऐसे में नई बुलेट ट्रेन रूट के लिए पटरी पारसनाथ के आसपास से ही गुजारी जाएगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए ही सर्वे कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है। बता दें वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन 260 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेगी और बिहार झारखंड से होते हुए पश्चिम बंगाल के हावड़ा जाएगी। खास बात ये है कि महज 5 घंटे में यह बुलेट ट्रेन वाराणसी से हावड़ा का सफर तय करेगी।