बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में लगने वाले जाम की समस्या (Patna Traffic) से हर कोई परेशान है। पटना की ज्यादातर सड़कों पर हर दिन लंबा जाम लगता है। ऐसे में राजधानी की सड़कों पर अतिक्रमण और बेतरतीब पार्किंग से आने-जाने वाले वाहनों का निकलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आने वाले समय में राजधानी पटना में लगने वाले इस लंबे जाम से लोगों को निजात मिलने वाली है। इस समस्या को खत्म करने के लिए इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल का सहारा लिया जाएगा। इसके तहत कंट्रोल रूम से शहर में लगने वाले जाम की समस्या पर बारीकी से नजर रखी जाएगी। साथ ही इस समस्या के समाधान के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।
अब लंबे जाम से मिलेगी निजात
राजधानी पटना में वाहनों की संख्या हर दिन लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में आवागमन के लिए लोग ज्यादातर अपने वाहन का इस्तेमाल करना ही पसंद करते हैं, जिसके चलते सड़कों पर लंबा जाम लग जाता है। पटना की कई सड़कें जो अभी भी पुरानी और संकरी हैं उन पर लगने वाला जाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता है।
पटना सिटी और महेंद्रू इलाके की सड़कों पर लंबे जाम के कारण बुरा हाल है। दुकान के आगे लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। ऐसे में गाड़ियों की पार्किंग के चलते आने जाने की जगह कम हो गई है, जिसके कारण जाम लग जाता है। पीक आवर और स्कूल के दौरान यह जाम और भी लंबा हो जाता है। इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की मदद से पटना के इसी तरह के लंबे जाम को नियंत्रित करने की रणनीति सरकार की ओर से बनाई जा रही है।
सॉफ्टवेयर की मदद से रखेंगे निगरानी
इस रणनीति के तहत पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों (SSP Manavjit Singh Dhillon) ने बताया कि- पटना में जाम की समस्या को समाप्त करने के लिए इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। इसे डायल 100 स्मार्ट सिटी सहित निजी सीसीटीवी कैमरे से जोड़ा जाएगा। साथ ही जगह-जगह सिस्टम भी लगाए गए हैं। खास प्रकार के सॉफ्टवेयर से इसके जरिए यह पता चलेगा कि किन सड़कों पर कब जाम लगता है और जाम लगने का क्या कारण है, जिसके बाद जाम को हटाने के लिए वहां पुलिस टीम को भेजा जाएगा और वहां स्थाई रूप से यातायात कर्मियों की तैनाती भी की जाएगी।
बता दे इस सॉफ्टवेयर को बेंगलुरु मैं तैयार किया गया है। 3 महीने में इसके सिस्टम का काम भी तैयार हो जाएगा। राजधानी पटना में रहने वाले लोगों को इस सॉफ्टवेयर की मदद से लंबे जाम से निजात मिलेगी। बता दे राजधानी में जाम से निजात दिलाने के लिए साल 2016 में 26 करोड़ की लागत से करीब 100 ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए थे, लेकिन देख-रेख के अभाव में 90% ट्रैफिक सिग्नल मौजूदा समय में खराब पड़े हैं। साथ ही इसके लिए बनाए गए कंट्रोल रूम में लगे उपकरण भी अब खराब हो चुके हैं।
इन सड़को पर लगता है लंबा जाम
गौरतलब है कि मौजूदा समय में अशोक राजपथ, गांधी मैदान, स्टेशन रोड, चिरैयाटाड़ पुल, राजा बाजार, गोला रोड, सगुना मोड़, जगदेव पथ, न्यू मार्केट, बारी पथ, बोरिंग केनाल रोड, बेली रोड, दीघा, राजापुर पुल, कंकड़बाग, राजा बाजार, शास्त्री नगर, कोतवाली, पटना सिटी व दानापुर, बेली रोड, हथुआ मार्केट, खेतान मार्केट, कदमकुआं चूड़ी मार्केट, लोदीपुर, बांस घाट, कुर्जी मोड़, दानापुर नहर रोड, डाक बंगला चौराहा पर लंबा जाम लगतार है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024