बिहार से इन शहरों के लिए चलेंगी नई बसें, UP और Jharkhand के इन शहरों की यात्रा होगी सुगम

बिहार (Bihar) से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के साथ-साथ झारखंड (Jharkhand) आवागमन का सफर और भी आसान होने वाला है। परिवहन विभाग (Ministry of Road Transport & Highways) ने बिहार से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, गाजीपुर, भदोही, लखनऊ, वाराणसी, सारनाथ, देवरिया, नोएडा, रामनगर और बलिया के लिए विशेष बसों का संचालन (New Buses In Bihar) करने का फैसला किया है। परिवहन विभाग से इसकी तैयारियां अपने अंतिम चरण पर है। परिवहन विभाग द्वारा शुरू की जा रही इन बसों को ओडिशा व पश्चिम बंगाल के भी कई शहरों में चलाए जाने की योजना बनाई जा रही है।

परमिट के लिए मांगा गया था आवेदन

सूत्रों की मानें तो उत्तर प्रदेश एवं ओडिशा सहित राज्य के कई शहरों के लिए बसों का रूट तय कर दिया गया है। परिवहन विभाग की ओर से साझा जानकारी के मुताबिक पूर्व में परमिट के लिए आवेदन भी मांगा गया था, जिसका खासा अच्छा रिस्पांस नहीं मिला। वहीं अब नए साल के मौके पर राज्य वाहन प्राधिकार की ओर से एक बार फिर से शेष रुटों के लिए आवेदन मांगा गया है।

बिहार के किन शहरों में चलेगी बस

प्राधिकार की ओर से साझा जानकारी के मुताबिक राजधानी पटना के अलावा यह बसें आरा, बक्सर, सासाराम, भभुआ, देहरी, बिहार शरीफ, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, नवादा, मुंगेर, सिवान, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, मधुबनी, रांची, देवघर. गुमला, टाटा, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग के लिए परमिट निर्गत कर दिया गया है। वहीं इस मामले पर अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के मामले यदि तेजी से नहीं बढ़ते तो अगले माह तक इन शहरों में बसों का सुचारु संचालन कर दिया जाता।

बिहार से ओडिसा के लिए तय रूट

  •  पटना से रायरंगपुर वाया हजारीबाग, रांची
  • बिहारशरीफ से बारीपदा वाया रांची
  • पटना से बालासोर वाया रांची
  • पटना से भुवनेश्वर वाया रांची
  • पटना से राउरकेला वाया बीरमित्रपुर
  • सासाराम से राउरकेला वाया डाल्टेनगंज
  • राजगीर से राजगंगपुर वाया डोभी
  • गया से सुंदरगढ़ वाया रांची-टाटा
  • दरभंगा से रायरंगपुर वाया नवादा-रांची-टाटा
  • भागलपुर से राउरकेला वाया दुमका-जामतारपुर
  • बिहार-उत्तरप्रदेश के लिए रूट

एक और रूट

  • पटना – वाराणसी वाया आरा, बक्सर- गया – सारनाथ वाया वाराणसी
  • पटना – बलिया वाया आरा-बक्सर
  • दरभंगा – भदोही वाया वाराणसी
  • मुजफ्फरपुर से आजमगढ़ वाया बलिया
  • वाराणसी – गया वाया औरंगाबाद
  • लखनऊ – गया वाया वाराणसी
  • देवरिया – पटना
  • वाराणसी – डेहरी
  • रामनगर – भभुआ वाया जमालपुर, चकिया
  • बलिया – बक्सर वाया फेफना