बिहार में हीटवेव की मार, जाने सूरज के गर्मी से जलते जिलों में किस दिन आयेगा मानसून, कब होगी बारिश

Today Weather Report: बिहार में मौसम का मिजाज लगातार बिगड़ता जा रहा है। वहीं राज्य के कई हिस्सों में हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। हीटवेव ने जहां लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया है, तो वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों में पहले ही अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी मानसून आने में 2 से 3 दिन लग सकते हैं। वहीं इन दिनों हीटवेव और गर्मी का कहर इसी तरह जारी रहेगा, अमूमन लोगों को बेवजह घर से बाहर नहीं जाना चाहिए।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बिहार के बिगड़ते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने कई जिलों में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी बारिश आने में 3 से 4 दिन और लग सकते हैं। मानसून इस बार देरी से दस्तक दे रहा है, जिसके चलते लोगों को अभी कुछ दिन और गर्मी का सितम झेलना पड़ेगा।

कौन सा जिला रहा सबसे ज्यादा गर्म

मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा गर्मी बिहार के औरंगाबाद में पड़ी, जहां 43.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इस दौरान पटना में भी तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस, नालंदा में 42.2 डिग्री सेल्सियस, शेखपुरा में 42.7 डिग्री सेल्सियस, बांका में 41.7 डिग्री सेल्सियस, गया में 40.2 डिग्री सेल्सियस, नवादा में 41 डिग्री सेल्सियस, जमुई में 41 डिग्री सेल्सियस, बेगूसराय में 40.3 डिग्री सेल्सियस, कटिहार में 39.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं पूर्णिया, अररिया, सुपौल, दरभंगा, छपरा और आरा में भी तापमान 40 के पार ही रहा।

इसके साथ ही बिहार के कई हिस्सों में अगले 3 से 4 दिनों तक हीटवेव का असर भी दिखाई देगा। वहीं दूसरी ओर कई जगहों पर भारी बारिश को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि अररिया, किशनगंज सहित एक-दो स्थानों पर अच्छी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने की लोगों से अपील

इसके अलावा सुपौल, पूर्णिया, सहरसा, भागलपुर, खगड़िया, कटिहार, बांका और जमुई समेत कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश मौसम के मिजाज को बदल सकती है। इन सबके बीच पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, पटना, नवादा और नालंदा समेत बाकी जिलों में हीटवेव को लेकर पहले ही चेतावनी जारी कर दी गई है और लोगों से एहतियात बरतने की अपील भी की गई है।

Kavita Tiwari