बिहार : जल्द लग सकता है टोटल लॉकडाउन, डीएम ने दी चेतावनी- नहीं मानी ये बात तो देना होगा फाइन

संपूर्ण भारत में कोरोना (Corona Case In India) की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है। बिहार (Bihar) भी इससे अछूता नहीं है, राज्य में लगातार कोरोना के मामले रफ्तार पकड़ रहे हैं। तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के कई जिलों को हॉटस्पॉट (Hot Spot In Bihar) बनाने की तैयारी चल रही है। इस कड़ी में राजधानी पटना (Patna) को पहले ही हॉटस्पॉट जोन घोषित कर दिया गया है। बता दे पटना में हर दिन 2000 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। हालातों को देखते हुए पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Chandrashekhar Singh) ने कहा कि- महामारी को लेकर लोगों की लापरवाही अब भारी पड़ती नजर आ रही है।

पटना डीएम की चेतावनी

डीएम चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि- अपील और निर्देशों के बाद भी लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे। बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार कर रहे हैं। ऐसे में अब पटना में लॉकडाउन वाली स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि- अगर आंकड़े ऐसे ही बढ़ते रहे और लोग कोरोना नियमों की इसी तरह अनदेखी करते रहे तो पटना में संपूर्ण लॉकडाउन भी लगाना पड़ सकता है।

पटना डीएम ने कहा कि- जिला प्रशासन फिलहाल सख्ती और बंदिशों के आधार पर तीसरी लहर को पार कर लेना चाहता है, लेकिन अगर लोग ऐसे ही लापरवाही बरतते रहे और कोरोना नियमों की अनदेखी करते रहे तो जल्द ही संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की जा सकती है।

हर दिन बिगड़ रहे हालात

इस दौरान उन्होंने लोगों को लॉकडाउन की स्थिति के तहत भी समझाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि- जब संपूर्ण लॉकडाउन लगता है तो लोगों की मुश्किलें बढ़ती है और लोगों को कामकाज, व्यापार, रोजी-रोटी सभी तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में लोगों को खुद ध्यान रखना होगा कि लॉकडाउन की स्थिति उत्पन्न ना हो। लोग कोरोना गाइडलाइन का सही से पालन करें, ताकि हालातों से जल्द से जल्द निपटा जा सके।

अब देना होगा फाइन

इस दौरान डीएम चंद्रशेखर ने तीन दिवसीय विशेष जांच अभियान का जिक्र भी किया। उन्होंने बताया कि- अब बिना मास्स के जो भी पकड़ा जाएगा उसे ₹50 का फाइन भरना पड़ेगा। नियमों का पालन नहीं करने पर गाड़ियों को भी जब्त कर लिया जाएगा।