Weather Report: बिहार में कहर ढाएगी उत्तराखंड की बर्फबारी, हाड़ कंपा देने वाली ठंड से होगा बुरा हाल, देखें तापमान

Weather Report Today: देशभर के तमाम हिस्सों में ठंड का कहर अपने चरम पर है। राजधानी दिल्ली में पारा 5 से नीचे चला गया है। बता दे राजधानी दिल्ली के साथ-साथ देश के 7 राज्यों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है और सुबह और शाम हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। ऐसे में बिहार भी इससे अछूता नहीं है। बिहार की राजधानी पटना, भागलपुर और पूर्णिया में तापमान में भारी गिरावट (Bihar Weather Report) दर्ज की गई है। वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी का कहर बिहार पर भी बरसेगा, इस बात की संभावना जताई है। मौसम विभाग (Weather Department) का कहना है कि बर्फबारी के प्रभाव से रात और दिन में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी।

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

बिहार की राजधानी पटना सहित कई जिलों में लगातार गिर रहे तापमान को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी के चलते प्रदेश के कई जिलों में दिन और रात में 3 से 4 डिग्री तापमान गिरने की संभावना है। बता दे बीते 24 घंटों के दौरान जहां कई जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, तो वही राज्य की राजधानी पटना सबसे ज्यादा ठंडा जिला रहा।

मौसम विभाग का कहना है कि बांग्लादेश के सीमावर्ती क्षेत्र में चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। ऐसे में देश के कई राज्यों में ठंड का कहर बढ़ सकता है। साथ ही कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी और गहरे कोहरे की भी संभावना जताई गई है।

घने कोहरे के कारण देरी से चल रही ट्रेनें

देश के तमाम हिस्सों में ठंड के साथ-साथ पड़ रहे कोहरे के कहर के चलते ट्रेन के पहिए थम गए हैं, जिसके कारण कई ट्रेनें रद्द की जा रही हैं तो कई ट्रेनें अपने समय से देरी से चल रही है। ट्रेन के साथ-साथ विमानों के परिचालन पर भी कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। बता दे पटना से होकर गुजरने वाली एवं पटना जंक्शन पर आने वाली 2 दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने समय से देरी से चल रही है। वही पटना एयरपोर्ट से आने वाली दर्जनभर फ्लाइट भी काफी देर से लैंड की गई। लंबी दूरी की ट्रेनों के विलंब के कारण यात्रियों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

whatsapp channel

google news

 

जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों की देरी के कारण हिमगिरी, अर्चना व पंजाब मेल एक्सप्रेस ट्रेनें देरी से चल रही है। बता दे ये ट्रेनी सोमवार को अपने तय समय से 2 घंटे देरी पर स्टेशन पर पहुंची। इसके अलावा देश के तमाम दूसरे हिस्सों में भी जाने वाली ट्रेनें अपने तय समय से देरी से पहुंच रही है, जिसके चलते यात्रियों को हर दिन आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ रही है।

बिहार के जिलों का तापमान

  • पटना – 13.4
  • वाल्मीकि नगर – 12.0
  • बेगूसराय – 13.9
  • बेगूसराय 13.9
  • सिवान – 10.0
  • खगड़िया – 14.4
  • गया – 14.0
  • पूर्णिया – 14.0
  • औरंगाबाद 14.7
  • कटिहार 14.6
Share on