बिहार के सभी 534 प्रखंडों में बनेंगे पंचायत समिति सरकार भवन, विभाग का खांका तैयार, मिलेगी ये सुविधाएं

बिहार (Bihar) के सभी 534 से अंचलों में सरकार पंचायत समिति सरकार भवन (Panchayat Samiti Government Building) का निर्माण करेगी। पंचायत सरकार (Panchayat Government) भवन की तरह ही इसके निर्माण की योजना है। इसके लिए भवन का रूपरेखा तैयार कर लिया गया है। दो मंजिले भवन का प्रस्ताव पंचायती राज विभाग ने तैयार किया है। अनुमान जताया गया है कि एक भवन के निर्माण में लगभग 2.5 करोड़ की राशि खर्च होगी।

Panchayat Samiti Government Building

विभाग का मकसद है कि प्रखंडों के प्रमुख व उप प्रमुख और पंचायत समिति के कार्यपालक अधिकारियों के बैठने और कामों के निष्पादन हेतु ढंग का आधारभूत संरचना उपलब्ध हो। भवन में प्रमुख और उप प्रमुख के लिए अलग-अलग कमरा तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही पंचायत समिति के कार्यपालक पदाधिकारियों के लिए भी अलग रूम बनेगा। प्रत्येक भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग हॉल बनाया जाएगा।

Panchayat Samiti Government Building

बता दें कि मौजूदा समय में राज्य या जिला स्तर पर होने वाली ज्यादातर बैठकें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ही होती हैं। भवन में इसके लिए अलग से व्यवस्था होगी। यह भवन प्रखंड मुख्यालय में ही बनाया जाएगा, इसके लिए 1350 वर्ग मीटर जमीन की जरूरत होगी। विभाग के अधिकारियों ने इस बाबत जानकारी दी कि भवन निर्माण के लिए कौन कोष से राशि खर्च होगी, इस पर विचार चल रहा है।

Panchayat Samiti Government Building

बता दें कि इस भवन में अलग-अलग कंपनी कर्मचारियों के बैठने के लिए होंगे। पुरुष और महिला दोनों के लिए अलग-अलग मीटिंग रूम होगा। कॉमन और स्टोर रूम भी बनाया जाएगा। बता दें कि बिहार सरकार पूर्व से ही राज्य में पंचायत सरकार भवन बना रही है। अब तक 3200 पंचायत सरकार भवन बनाने को मंजुली जिलों को दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 1600 सरकार भवन बनकर तैयार हो गया है। प्रदेश में 3000 नए पंचायत सरकार भवन निर्माण के स्वीकृति की कवायद चल रही है।

Kavita Tiwari